टमाटर के बाद सस्ती दरों पर प्याज बेचेगी सरकार, दिल्ली से शुरू होगी बिक्री; NCCF ने लिया बड़ा फैसला

नई दिल्ली | देश में टमाटर की कीमतों के बाद अब प्याज की कीमतें भी आसमान छूने लगी हैं. इसके मद्देनजर उपभोक्ताओं को ऊंची कीमतों से राहत प्रदान करने के लिए सहकारी NCCF आज से दिल्ली में ₹25 प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर सरकारी बफर स्टॉक से प्याज की खुदरा बिक्री शुरू करने जा रहा है.

onion

₹25 प्रति किलो के हिसाब से बेची जाएगी प्याज

NCCF प्रबंध निदेशक अनीस जोसेफ चंद्रा ने एक न्यूज़ एजेंसी को बताया कि शुरुआत में हम दिल्ली में बफर स्टॉक से प्याज की खुदरा बिक्री शुरू करेंगे. हम अपनी मोबाइल वैन और दो खुदरा दुकानों के माध्यम से ₹25 प्रति किलो ग्राम की रियायत दर से प्याज की बिक्री करेंगे. सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 10 मोबाइल वैन भेजी जाएंगी और धीरे- धीरे अन्य क्षेत्रों को भी कवर कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि NCCF राष्ट्रीय राजधानी में नेहरू प्लेस और ओखला स्थित अपने दो खुदरा दुकानों के माध्यम से भी प्याज बेचेगा.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

ऑनलाइन प्याज बेचने की योजना

प्रबंध निदेशक ने कहा कि एनसीसीएफ ने ओएनडीसी (डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क) प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन प्याज बेचने की भी योजना बनाई है और तौर- तरीकों पर काम कर रहा है. इससे प्याज खरीदने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी.

इन राज्यों में दो दिन बाद मिलने लगेगा सस्ता प्याज

सरकार ने बाजार में हस्तक्षेप के लिए दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और असम की पहचान की है. इन 5 राज्यों में थोक और खुदरा दोनों बाजारों में बफर प्याज का निपटान करके उपलब्धता बढ़ाई जा रही है. थोक बाजारों में बफर प्याज बाजार दर पर बेचा जा रहा है, जबकि खुदरा बाजारों में यह 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बेचा जा रहा है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

उन्होंने कहा कि दिल्ली में खुदरा बिक्री सोमवार से शुरू होगी जबकि अन्य चार राज्यों में यह दो दिन बाद शुरू होगी. आपको बता दें कि सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3 लाख टन प्याज का बफर स्टॉक बनाया था. इस साल बफर के लिए 2 लाख टन अतिरिक्त प्याज खरीदने का भी फैसला किया गया है.

प्याज की कीमत 19% बढ़कर हुई 29.73 रुपए प्रति किलोग्राम

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को प्याज की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत 19 प्रतिशत बढ़कर 29.73 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो एक साल पहले 25 रुपये प्रति किलोग्राम थी. इसी अवधि में दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमत 28 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 37 रुपये प्रति किलो हो गई है. वहीं, केंद्र सरकार की ओर से नेशनल को- ऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) पहले से ही यूपी, दिल्ली और राजस्थान में रियायती दरों पर टमाटर बेच रहा है और अब उसे बफर प्याज की खुदरा बिक्री का काम सौंपा गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit