हरियाणा: भूपेंद्र हुड्डा इस दिन से शुरू करेंगे जनसभा कार्यक्रम, CM खट्टर के गढ़ से भरेंगे हुंकार

चंडीगढ़ | हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने अब बीजेपी के जनसंवाद के जवाब में हर विधानसभा और जिला मुख्यालय पर जनसभा कार्यक्रम की घोषणा की है. इसकी शुरुआत 11 सितंबर को सीएम मनोहरलाल के विधानसभा क्षेत्र करनाल से की जाएगी. उन्होंने कहा कि मैं 76 साल का हूं, दिल में दर्द है, जनता से इजाजत लेने आया हूं, एक बात पूछने आया हूं, इस सरकार से दो- दो हाथ करना चाहता हूं.

bhupender singh hooda

कांग्रेस सरकार लाओ का दिया नारा

पूर्व सीएम ने “बीजेपी- जेजेपी भगाओ, कांग्रेस सरकार लाओ” का नारा देते हुए कहा कि वह जल्द ही कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र पर काम करेंगे. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि केंद्र सरकार ने भारतमाला प्रोजेक्ट में 7 लाख करोड़ का भ्रष्टाचार किया है. उन्होंने सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए भ्रष्टाचार पर केंद्र सरकार को घेरा.

चुने हुए जन प्रतिनिधियों पर भरोसा नहीं

“विपक्ष आपके समक्ष” हिसार के सेक्टर 1- 4 के मैदान में प्रदेश के 9वें लोकसभा क्षेत्र को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ये कैसी सरकार है जिसे चुने हुए जन प्रतिनिधियों पर भरोसा नहीं है. वह अपनी बात उठाने वाले जन प्रतिनिधियों पर लाठियां चलवाती है. इस सरकार ने लोगों को पोर्टल में उलझाकर परेशान कर दिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

उन्होंने सीएम को याद दिलाते हुए कहा कि 2014 के चुनाव के दौरान खट्टर ने आपसे कहा था कि अगर मैं भी आपका भला नहीं कर सकता तो कोई और नहीं कर सकता. साढ़े 9 साल हो गए, बताओ किस ने क्या किया? हमने हांसी महम रेल लाइन के लिए जमीन का अधिग्रहण किया था. हिसार में डोमेस्टिक एयरपोर्ट का लाइसेंस देकर चला गया था. भाजपा- जजपा सरकार इन्हें भी पूरा नहीं कर पाई.

गरीबों को मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि अगर राज्य में हमारी सरकार बनी तो हम बुजुर्गों की पेंशन 6,000 रुपये प्रति माह कर देंगे. गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा. दलितों और पिछड़ों को 100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे. पिछड़ा वर्ग की क्रीमी लेयर को 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाएगा. गरीब परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी. पहली कैबिनेट में हाथ से काम करने वाले कारीगरों को 5 प्रतिशत ब्याज पर ऋण, 2 लाख पक्की सरकारी नौकरियां और पुरानी पेंशन योजना शुरू की जाएगी.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने जनता से पूछा कि खाते में 15 लाख रुपये, हर साल 2 करोड़ नौकरियां, 100 दिन में महंगाई कम, 100 दिन में काला धन वापस, किसानों की आय दोगुनी, चप्पल बेचने वाले को हवाई यात्रा का वादा तुमने पूरा कर लिया? उन्होंने कहा कि साढ़े 9 साल बाद आज तराजू लेकर तौलने का समय आ गया है. लोकसभा में जब राहुल गांधी ने अडानी से संबंधों के बारे में पूछा तो उन्होंने उन पर ही आरोप लगाने की कोशिश की.

7 लाख करोड़ का घोटाला

चौधरी उदयभान ने सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए भ्रष्टाचार पर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना में 9.85 लाख लोगों के फर्जी कार्ड बनाकर घोटाला किया गया. भारतमाला प्रोजेक्ट पर 7 लाख करोड़ का घोटाला हुआ. द्वारका एक्सप्रेसवे में प्रति किलोमीटर सड़क पर 18 करोड़ रुपये खर्च होने थे, जिसके बदले 250 करोड़ रुपये खर्च किये गये और करोड़ों रुपये के घोटाले किये गये.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

साढ़े नौ साल में 40 पेपर लीक का रिकॉर्ड

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पेपर लीक मामले में राज्य सरकार को घेरा और कहा कि इस सरकार ने साढ़े 9 साल में 40 पेपर लीक का रिकॉर्ड बनाया है. पोर्टल ने 10 लाख गरीबों के राशन कार्ड काटने, 5 लाख बुजुर्गों की पेंशन काटने, 4800 स्कूल बंद करने का रिकॉर्ड बनाया है. केंद्र सरकार की ओर से राज्य में 1.38 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान बनाने के बजाय गरीबों का हक छीनकर उन मकानों को वापस करने का रिकॉर्ड बनाया है.

कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि अगर बीजेपी सरकार कांग्रेस शासन जितना टैक्स लगाए तो आज ही डीजल 50 रुपये प्रति लीटर और एलपीजी सिलेंडर 400 रुपये में मिल सकता है. पेट्रोल भी आधी कीमत पर मिल सकता है. बिना कोई विकास किए सरकार ने 70 हजार करोड़ का कर्ज बढ़ाकर 4.5 लाख करोड़ कर दिया है. पैदा होने वाला हर बच्चा 1.32 लाख रुपये का कर्जदार है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit