अडानी ग्रुप के शेयर की कीमतों में फिर आई तेजी, आज 5 फीसदी तक बढ़ी शेयर की कीमतें

बिजनेस डेस्क | शेयर बाजार में हर रोज शेयर की कीमतों में उतार- चढ़ाव देखने को मिलता रहता है. इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को हमेशा ही ऐसी कंपनी की तलाश होती है जो उन्हें बंपर रिटर्न दे सके. ऐसे में एक बार फिर अडानी पावर के शेयर की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. आज मंगलवार को शेयर की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. शुरूआती कारोबार में ही शेयर की कीमतें 5% तक चढ़ गई.

Share Market 1

कल भी शेयर की कीमतों में हुई थी वृद्धि

कल भी शेयर की कीमतों में 7 परसेंट तक की वृद्धि दर्ज की गई थी. शेयरों में तेजी के साथ- साथ एक बड़ी खबर भी सामने आई है. बता दें कि अडानी समूह की कंपनी की तरफ से एक निवेशक प्रस्तुति में जानकारी दी गई है कि प्रस्तावित ब्राउनफील्ड परियोजनाओं और अकार्बनिक विकास के साथ ही वित्त वर्ष 2029 तक 21,110 मेगावाट की थर्मल प्रोडक्शन कैपेसिटी हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है.

कंपनी की तरफ से भविष्य के प्लान के बारे में दी जानकारी

अडानी पावर ने अपने निवेशको को प्रेजेंटेशन दिया है. इसमें कंपनी की मौजूदा कैपेसिटी और प्रोडक्ट के बारे में भी जानकारी दी गई है. बता दें कि मौजूदा समय में अडानी पावर की कैपेसिटी 15,210 मेगावाट की है. 1,600 मेगावाट की ब्राउन फील्ड प्रोजेक्ट की प्रतिबद्धता भी जताई गई है. अडानी पावर ग्रुप की तरफ से निवेशकों को जानकारी दी गई और बताया गया कि अकार्बनिक थर्मल प्रोडक्शन कैपेसिटी में 1,100 मेगावॉट बढ़ाने का प्रस्ताव है.

वहीं, पिछले सप्ताह कंपनी के निवेश में वृद्धि हुई थी. इसके बाद, अडानी ग्रुप के शेयर की कीमतों में वृद्धि भी देखने को मिल रही है. इस प्रकार 31 करोड़ शेयरों की बिक्री से कंपनी के प्रमोटर्स अडानी ग्रुप को 1.1 अरब डालर यानी की तकरीबन 9,000 करोड रुपए मिले थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit