नई दिल्ली | हमारे देश में कार एकदम सुरक्षित है, अब यह भारतीय एजेंसी ही तय करेगी. यह 1 अक्टूबर से सेफ्टी रेटिंग देना शुरू कर देगी. पहले यह काम 2 विदेशी कंपनियां करती थी. बता दें कि यह कंपनी कारों को 0 से 5 स्तर तक की रेटिंग देती है. जिसमें 0 का मतलब अनसेफ और 5 का मतलब पूरी तरह से सेफ होता है.
केंद्रीय मंत्री ने लॉन्च की BNCAP
मंगलवार को दिल्ली में हुए एक इवेंट में केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री नितिन गडकरी ने भारतीय एजेंसी “भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम” (Bharat NCAP या BNCAP) लॉन्च की. यह पुणे के चाकन में भारतीय परिस्थितियों के अनुसार तय नॉर्म्स पर कारों का क्रेश टेस्ट करेगी. अब यह भारतीय एजेंसी तय करेगी कि देश में चलने वाली कारें कितनी सुरक्षित हैं. वे 1 अक्टूबर से सुरक्षा रेटिंग देना शुरू कर देंगे. यह कंपनी भारतीय परिस्थितियों और निर्धारित मानदंडों के अनुसार, पुणे के चाकन में कारों का क्रैश टेस्ट करेगी.
अपने मुताबिक कारों को परखती थी एजेंसियां
इससे पहले विदेशी एजेंसियां ग्लोबल एनसीएपी (जीएनसीएपी) और लैटिन एनसीएपी (एलएनसीएपी) भारतीय कारों को अपने मापदंडों के मुताबिक परखती थी और उन्हें सुरक्षा रेटिंग प्रदान करती थी. यह रेटिंग कई मायनों में भारतीय परिस्थितियों के हिसाब से फिट नहीं बैठती थी. इसी वजह से केंद्र सरकार ने अपना रेटिंग सिस्टम (बीएनसीएपी) शुरू करने का बड़ा फैसला लिया है.
सुरक्षा व गुणवत्ता के प्रति जागरूक हुए लोग
अब लोग भी सुरक्षा और गुणवत्ता के प्रति जागरूक हो चुके हैं. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि देश में हर साल 5 लाख से ज्यादा हादसे होते हैं. इनमें करीब डेढ़ लाख लोगों की जान चली जाती है. लोग कार की गुणवत्ता और सुरक्षा को लेकर भी जागरूक हो रहे हैं. मुझे लगता है कि अगर कोई नया विकल्प है तो उसे लोग स्वीकार करने के लिए तैयार हैं.
BNCAP से क्या फायदा होगा?
इससे ग्राहकों को बेहतर सुरक्षा वाली कार चुनने का विकल्प मिलेगा. साथ ही, देश में सुरक्षित कार बनाने के लिए कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. उन्हें अपनी कार को टेस्टिंग के लिए विदेश भी नहीं भेजना पड़ेगा.
वेबसाइट पर देख सकेंगे क्रैश टेस्ट के नतीजे
केंद्र ने एक निगरानी समिति का गठन किया है. यह बीएनसीएपी के परीक्षण का विश्लेषण करेगा. निगरानी समिति की मंजूरी के बाद ही बीएनसीएपी अपनी वेबसाइट पर स्टार रेटिंग और परीक्षण परिणाम दिखाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!