गैजेट डेस्क | यदि आप भी बीएसएनएल के ग्राहक है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. कंपनी की तरफ से 5 महीने की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान लॉन्च किया गया है. इस रिचार्ज प्लान की कीमत काफी कम है जिसे सुनकर आप भी काफी हैरान रहने वाले हैं. BSNL की तरफ से 400 रूपये से कम की कीमत पर 5 महीने की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान अपने ग्राहकों के लिए लांच किया गया है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ग्राहकों की जरूरत को पूरा करने के लिए ही जानी जाती है.
BSNL का बड़ा धमाका
समय- समय पर कंपनी की तरफ से ग्राहकों की जरूरत के अनुसार रिचार्ज प्लान लॉन्च किए जाते हैं. इसी दिशा में अबकी बार कंपनी की तरफ से 397 रुपए की कीमत में 150 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान लॉन्च किया गया है. यदि मंथली हिसाब से इस प्लान की कास्ट की बात की जाए, तो आपको केवल 80 रूपये से भी कम का खर्च वहन करना होगा. आज की इस खबर में हम आपको इस रिचार्ज प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.
150 दिनों की वैलिडिटी वाला शानदार रिचार्ज प्लान
बीएसएनएल की तरफ से बड़ा धमाका करते हुए 397 रुपए की कीमत में 150 दिनों की वैलिडिटी वाला शानदार रिचार्ज प्लान लॉन्च किया गया है यानी कि यह प्लान पूरे 5 महीने चलने वाला है. यदि आप भी कम बजट में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश में थे, तो यह रिचार्ज प्लान आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.
बीएसएनएल के लंबी वैलिडिटी वाले प्लान ग्राहकों के बीच हमेशा से ही हिट रहते हैं. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ- साथ अन्य कई बेनिफिट भी मिल रहे हैं. इसमें ग्राहक 60 दिनों तक ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल का लाभ ले पाएंगे. वहीं, 60 दिनों तक ग्राहकों को 2GB डाटा का लाभ भी मिलेगा. साथ ही, रोजाना 100 SMS की सुविधा भी मिलेगी.
यदि इसके बाद भी आप डाटा का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको अलग से किसी रिचार्ज प्लान से रिचार्ज करवाना होगा. ग्राहकों को इसमें एक फ्री पर्सनलाइज्ड रिंगटोन भी दी जा रही है. आप 60 दिनों तक अनलिमिटेड डाटा और वॉइस कॉल का लाभ लेना चाहते है, तो आप टॉप अप प्लान रिचार्ज कर सकते हैं. जिन यूजर्स को सिम एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज प्लान करवाने की आवश्यकता होती है उनके लिए यह प्लान बेस्ट है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!