अब इस वर्ग को भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ, मगर सालाना 1500 रुपये का देना होगा प्रीमियम

चंडीगढ़ | हरियाणा में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना (आयुष्मान भारत योजना) के लिए लोगों को प्रीमियम का भुगतान करना होगा. राज्य सरकार ने हाल ही में घोषणा की है कि 3 लाख रुपये तक की सालाना आय वालों को भी 5 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज योजना का लाभ दिया जाएगा. हालांकि, इस आय वर्ग के लोगों को सालाना 1,500 रुपये का प्रीमियम देना होगा. इसका असर 3 लाख तक आय वाले 8 लाख परिवारों पर पड़ेगा. इसके लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है. हालांकि, 1.80 लाख सालाना आय वाले लोगों को बिना किसी प्रीमियम के योजना का लाभ मिलता रहेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

Aayushmaan Bharat Yojana

1290 अस्पतालों में मिलेगा इलाज

गोल्डन कार्ड के जरिए हरियाणा के लोग 1,290 सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे. Ayushman Bharat Yojana के तहत, लगभग 715 सरकारी अस्पतालों और 575 निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है. इसमें कैंसर, हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियों के साथ- साथ करीब 1,500 अन्य बीमारियों को कवर किया गया है.

राज्य में 85 लाख से ज्यादा कार्ड

साल 2011 के सर्वे के मुताबिक, हरियाणा में 28 लाख, 89 हजार 287 लोगों के कार्ड बने थे. वहीं, सरकार द्वारा चिरायु योजना (1.80 लाख वार्षिक आय वाले परिवार) के तहत नवंबर 2022 में 56 लाख 48 हजार 892 लाभार्थियों के कार्ड बनाए गए हैं जबकि 32 लाख 22 हजार 144 कार्ड बनाना अभी भी बाकी है. सरकार ने प्रदेश भर में 1 करोड़, 17 लाख, 60 हजार 323 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

जानिए किस जिले में कितने लाभार्थी

जिला पात्र
महेंद्रगढ़ 4,05,293
भिवानी 5,72,058
फ़रीदाबाद 7,60,787
गुरूग्राम 4,36,481
पलवल 5,41,820
रोहतक 4,58,936
सोनीपत 6,14,980
कैथल 5,83,147
झज्जर 3,58,634
सिरसा 6,69,954
कुरूक्षेत्र 4,85,914
पंचकूला 1,80,736
अंबाला 4,90,705
करनाल 7,64,676
जीन्द 6,56,196
यमुनानगर 6,09,178
फतेहाबाद 5,24,050
रेवाडी 3,32,057
पानीपत 5,75,356
हिसार 9,05,344
चरखी दादरी 2,18,523
कुल 1,17,60,323
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit