बिजनेस डेस्क | शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. हमेशा निवेशकों को ऐसी कंपनी की तलाश होती है, जो उन्हें बंपर रिटर्न दे सके. आज हम आपको एक ऐसी ही कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं. हम इकोबोर्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी (Ecoboard Industries Limited) की बात कर रहे हैं. इस कंपनी के शेयर की कीमतों में 20% का अपर सर्किट लगा. इसके बाद, कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ाकर 24.49 रुपए के लेवल पर पहुंच गई थी. बता दें कि यह लगातार दूसरा दिन है जब कंपनी के शेयर की कीमतों में अपर सर्किट लगा है.
पिछले 1 महीने में 17 फीसदी बढ़ी शेयर की कीमतें
निवेशकों को भी ऐसी ही कंपनी की तलाश होती है, जिसके शेयर की कीमतों में लगातार वृद्धि होती रहे. कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें कई वर्क आर्डर भी मिले हैं. जिसकी कीमत तकरीबन 24 करोड रुपए के आसपास बताई जा रही है. इसी खबर की वजह से कंपनी के शेयरों में तेजी भी दर्ज की गई है.
अचानक कंपनी के शेयरों की डिमांड बढ़ गई है. यदि पिछले 1 महीने की बात की जाए तो कंपनी के शेयर की कीमतों में तकरीबन 17 परसेंट तक की वृद्धि देखने को मिली है. पिछले 3 महीना में जिन भी निवेश को ने इस कंपनी के शेयरों पर दांव लगाया है, उन्हें तकरीबन 29 परसेंट तक का फायदा हुआ है.
जून महीने की तिमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू 3.7 करोड रुपए के आसपास था. वहीं, पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू तकरीबन 17.8 करोड़ रूपये के आस पास था. रेवेन्यू के कम होने का प्रभाव इकोबोर्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रॉफिट पर भी साफ तौर से देखा जा सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!