हरियाणा विधानसभा में विपक्ष ने बनाया खट्टर सरकार को घेरने का प्लान, होंगे यह 7 मुख्य मुद्दे

चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन 25 अगस्त को बाढ़ से हुए नुकसान और खराब सड़कों से जुड़े मुद्दे उठेंगे. ऐसे में विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए अपना पूरा प्लान तैयार कर लिया है. आज हम आपको बताते हैं विपक्ष किन मुद्दों के साथ सरकार को घेरने की तैयारी कर चुका है और वह मुद्दे कौन से हैं…

Haryana Vidhansabha Legislative Assembly

ये होंगे 7 मुद्दे

  1. वर्ष 2018 से पूर्व सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन हेतु आवेदन धारकों को विद्युत कनेक्शन जारी न किये जाने के क्या कारण हैं? क्या वर्ष 2019 से 2021 के दौरान 10 बी.एच.पी. मोटर क्षमता/ 7.5 किलोवाट का सोलर कनेक्शन देना शुरूउठाएंगे, शर्त हटाकर ऐच्छिक या वैकल्पिक व्यवस्था जोड़कर योजना बनाने का प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है. यदि हां, तो उपरोक्त प्रस्ताव कब तक लागू होने की संभावना है?
  2. मुलाना विधायक वरुण चौधरी प्रयोगशालाओं में जांचे गए बिजली मीटरों का मुद्दा उठाएंगे. वह ऊर्जा मंत्री से पूछेंगे कि पिछले 3 साल में प्रदेश में प्रयोगशालाओं में जांचे गये बिजली मीटरों की वर्षवार संख्या क्या है और उन मीटरों की अलग- अलग संख्या क्या है. जो धीमी और तेज़ गति से चलते पाए गए हैं. साथ ही, बिजली मीटरों को जांच के लिए स्वतंत्र प्रयोगशालाओं में न भेजने के क्या कारण हैं?
  3. कैथल विधायक लीला राम जेल मंत्री से पूछेंगे कि क्या जेल को कैथल शहर से बाहर स्थानांतरित करने का कोई प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है. यदि हां, तो इसे कब तक स्थानांतरित किये जाने की संभावना है?
  4. ऐलनाबाद विधायक अभय चौटाला सदन में बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों का मुद्दा उठाएंगे. वह सरकार से पूछेंगे कि इस साल जुलाई महीने में राज्य में बाढ़ से कितने एकड़ फसल की क्षति हुई और इसका जिलावार और फसलवार ब्योरा क्या है. बाढ़ से क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे के लिए ई-मुआवजा पोर्टल और संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों की संख्या कितनी है? बाढ़ से हुई क्षति पर कृषि विभाग की ओर से कोई रिपोर्ट दी गयी है या नहीं. यदि हां, तो इसका ब्यौरा क्या है और क्या किसानों को उनकी फसल के नुकसान का कोई मुआवजा दिया गया है? यदि हां, तो मुआवज़े की दर/ प्रतिशत क्या है और उसका ब्यौरा क्या है?
  5. अंबाला से विधायक असीम गोयल सदन में अंबाला शहर में बाढ़ से हुए नुकसान का मुद्दा उठाएंगे. वे सरकार से पूछेंगे कि क्या उप मुख्यमंत्री कृपया यह बताने की कृपा करेंगे कि अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा क्या अतिरिक्त उपाय किये जा रहे हैं और उनका विवरण क्या है?
  6. इसके अलावा, बादली से विधायक कुलदीप वत्स भी अपने क्षेत्र में असामयिक बारिश से खराब हुई फसलों का मुद्दा सदन में उठाएंगे.
  7. इंद्री के विधायक रामकुमार सरकार से पूछेंगे कि क्या उपमुख्यमंत्री प्रदेश में ऐसे गांवों की संख्या बताएंगे, जहां गांव को लाल डोरा मुक्त कर लाभार्थियों को रजिस्ट्रियां उपलब्ध कराई गई हैं और उनका विवरण क्या है?
यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

इसके अलावा, रतिया विधायक लक्ष्मण नापा, होटल विधायक जगदीश नायर, फरीदाबाद विधायक नरेंद्र गुप्ता, सफीदों विधायक सुभाष गांगोली, महम विधायक बलराज कुंडू, आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई, इसराना विधायक बलबीर सिंह खराब सड़कों की मरम्मत का मुद्दा सदन में उठाएंगे और नई सड़कों के निर्माण की जरूरत का मुद्दा उठाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit