पानीपत | हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पानीपत- जींद रोड को फोरलेन करने और पानीपत- जींद रोड पर कैरियर लाइन चैनल के साथ फ्लाईओवर समेत 3 नई परियोजनाओं की रिपोर्ट पेश की. बता दे इसमें गोहाना रोड आरओबी को डबल बनाने का प्रस्ताव भी शामिल है. साथ ही, पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज ने एलिवेटेड हाईवे पर पुराने बस स्टैंड के सामने दोनों तरफ एलिवेटेड बस स्टॉप बनाने की भी मांग की.
पानीपत से सफीदों तक बनेगा फोरलेन
इसी क्रम में उन्होंने पुराने औद्योगिक क्षेत्र में उपविभाजन नीति लाने की भी मांग की. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पानीपत से सफीदों तक सड़क को फोरलेन बनाया जाना है और इससे आगे जींद तक सड़क को करीब दस फीट चौड़ा किया जाएगा. यह करीब 184 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है. जीटी रोड पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से तिकोना पार्क हाली झील तक 1.14 किमी लंबे पुल पर अनुमानित 70.42 करोड़ रुपये खर्च होंगे. असंध नाका नहर बाईपास पर फ्लाईओवर बनाया जाएगा. इसकी लागत करीब 26.47 करोड़ रुपये है और फ्लाईओवर करीब 900 मीटर लंबा है. यहां रिफाइनरी बाईपास और पानीपत- जींद रोड का चौराहा बनता है.
उपमुख्यमंत्री श्री @Dchautala ने कहा कि पानीपत-सफीदों-जीन्द सड़क का सुधार-कार्य स्वीकृत हो चुका है, जिसमें पानीपत-सफीदों भाग को चार मार्गीय करना तथा सफीदों-जीन्द भाग को 10 मीटर चौड़ा करना शामिल है। उक्त कार्य के लिए CRIF योजना के तहत ₹184.44 करोड़ प्राप्त हो चुके हैं। pic.twitter.com/By0zcbiwXx
— DPR Haryana (@DiprHaryana) August 25, 2023
उन्होंने बताया कि सुबह- शाम दोनों तरफ से वाहन आने पर जाम की स्थिति बनी रहती है. गोहाना रोड रेलवे ओवरब्रिज को डबल बनाया जाएगा. वर्तमान के साथ ही एक आरओबी पानीपत रेलवे स्टेशन की ओर बनाया जाएगा. इसकी लंबाई 830 मीटर होगी. इसकी लागत 25.98 करोड़ रुपये होगी. जननायक जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र कादियान ने बताया कि नई सड़कें और आरओबी बनने से पानीपत को नई दिशा मिलेगी.
सीवरेज, बरसाती पानी और सफाई व्यवस्था का उठाया मुद्दा
पानीपत शहर विधायक प्रमोद कुमार विज ने शुक्रवार को विधानसभा सत्र में कहा कि एचएसआईआईडीसी क्षेत्र में सफाई, सड़क व सीवर व्यवस्था संतोषजनक नहीं है. इसका मुख्य कारण इनका तकनीकी रूप से मजबूत न होना है. ऐसे में पानीपत के कई सेक्टरों में पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं. पानीपत में नया बस स्टैंड शुरू होने के बाद एलिवेटेड हाईवे पर बस स्टॉप की जरूरत महसूस होने लगी है. दोनों तरफ बस स्टॉप बनने से पूरे शहर को राहत मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!