नई दिल्ली | पीएम मोदी ने बेंगलुरु के इसरो कमांड सेंटर में वैज्ञानिकों से मुलाकात की. ISRO में वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप नई पीढ़ी के रोल मॉडल हैं. आपके शोध और वर्षों की कड़ी मेहनत ने साबित कर दिया है कि आप जो ठान लेते हैं, वो करके दिखाते हैं. देश की जनता को आप पर भरोसा है और उस भरोसे को कमाना कोई छोटी बात नहीं है. देश की जनता का आशीर्वाद आप पर है.
शिव शक्ति प्वाइंट होगा स्थान का नाम
इस दौरान उन्होंने 3 बड़ी घोषणाएं भी कीं हैं. जो इस प्रकार है:
- जिस स्थान पर चंद्रयान- 3 उतरा उसे ‘शिव शक्ति’ प्वाइंट कहा जाएगा.
- जिस स्थान पर चंद्रयान- 2 उतरा उसे ‘तिरंगा’ प्वाइंट कहा जाएगा.
- 23 अगस्त को अब हर साल राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाया जाएगा.
चंद्रमा के जिस हिस्से पर चंद्रयान-3 का मून लैंडर उतरा है, अब उस Point को ‘शिवशक्ति’ के नाम से जाना जाएगा। इसके साथ ही चंद्रमा के जिस स्थान पर चंद्रयान-2 ने अपने पदचिन्ह छोड़े हैं, वो Point अब ‘तिरंगा’ कहलाएगा। pic.twitter.com/AvtPhsxXez
— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2023
आज हमारे जैसा कोई नहीं
पीएम मोदी ने आगे कहा कि एक समय था जब हमारी गिनती तीसरी पंक्ति में होती थी. आज व्यापार से लेकर टेक्नोलॉजी तक भारत की गिनती पहली पंक्ति में खड़े देशों में होने लगी है. तीसरी पंक्ति से पहली पंक्ति तक के इस सफर में हमारे इसरो जैसे संस्थानों ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है.
जहां हम पहुंचे वहां कोई नहीं पहुंचा
पीएम मोदी ने कहा कि हम वहां पहुंच गए, जहां कोई नहीं पहुंचा था. हमने वो किया जो पहले कभी किसी ने नहीं किया. 23 अगस्त का वो दिन मेरी आंखों के सामने हर पल बार- बार घूम रहा है. जब टच डाउन की पुष्टि हुई तो जिस तरह यहां इसरो सेंटर और देशभर में लोग कूद पड़े, उस मंजर को कौन भूल सकता है. कुछ यादें अमर हो जाती हैं. वह क्षण अमर हो गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!