चंडीगढ़ | एक तरफ तो जहाँ हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और हरियाणा लोक सेवा आयोग की भर्ती अटक रही है. वहीं, दूसरी तरफ सरकार हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत भर्ती बढ़ा रही है. सिर्फ 1 साल के लिए की जाने वाली नियुक्ति में अब सबसे अहम जिम्मेदारी वाली इंजीनियरिंग कैटेगरी को भी शामिल कर दिया गया है.
HKRN से लगेंगे जेई और एसडीओ
इसका अर्थ है कि अब जेई और एसडीओ भी हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत नियुक्त किए जाएंगे. यह नियुक्ति पंचायती राज विभाग में की जा रही है. विभाग में 100 जूनियर इंजीनियर और 50 एसडीओ की नियुक्ति की जाएगी. यानी गांवों के विकास की इंजीनियरिंग की कमान अब अनुबंध के इंजीनियर्स को दी जाएगी. इसे लेकर महकमे के निदेशक की तरफ से सभी एक्सईएन को पत्र भेज दिया गया है.
इन सेंटरों में लगेंगे जेई
यमुनानगर में 11, अम्बाला में 10, कुरुक्षेत्र में 9, महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी में 7- 7, भिवानी, सिरसा व एक्सईएन ऑफिस अम्बाला में 5- 5, करनाल, हिसार, जींद, नूंह व पलवल में 4- 4, रोहतक में तीन, झज्जर, सोनीपत, चरखी दादरी, पानीपत, कैथल, फतेहाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद व हेडक्वार्टर आफिस में 2- 2 नियुक्ति होगी.
यहाँ लगेंगे SDO
यमुनानगर में 6, कुरुक्षेत्र में 5, अम्बाला, महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी में 4- 4, भिवानी व सिरसा में 3-3, सोनीपत, करनाल, कैथल, हिसार, जींद, नूंह और पलवल में 2- 2, रोहतक, झज्जर, चरखी दादरी, पानीपत, फतेहाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में एक- एक नियुक्ति होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!