महेंद्रगढ़ | हरियाणा के महेंद्रगढ़ की अटेली अनाज मंडी में किसानों को भरपेट भोजन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से अंत्योदय रसोई खोली जाएगी. इसका उद्घाटन 29 अगस्त को प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता मंत्री ओम प्रकाश यादव दोपहर के समय करेंगे. मंडी में इसको लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मंत्री ओम प्रकाश यादव बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.
श्रम विभाग शुरू करेगा यह रसोई
इस रसोई को श्रम विभाग तथा भवन एवं अन्य सन्ननिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तत्वाधान में शुरू किया जाएगा. इसका किसानों को लंबे समय से इंतजार था जो अब जल्द खत्म हो जाएगा. रसोई में काम करने वाली वर्कर मंडी में फसल बेचने व अन्य कार्यों से आए किसानों को तथा मंडी में काम करने वाले मजदूरों को भरपेट भोजन उपलब्ध कराएंगी.
एक थाली भोजन के लिए देने होंगे 10 रुपए
किसानों व मंडी में काम करने वाले श्रमिकों को एक थाली भोजन के लिए 10 रूपए चुकाने होंगे. इसमें उन्हें सब्जी व पांच रोटी मिलेगी. इस रसोई का उद्घाटन मंत्री 29 अगस्त को करेंगे. उसके बाद, रसोई को चालू कर दिया जाएगा. साथ ही, रसोई में मंडी में अन्य कार्यों से आए मेहमान भी भोजन कर सकेंगे.
सीजन के समय ही खोली जाएगी रसोई
यह रसोई मंडी में आए किसान तथा श्रमिकों के लिए सीजन के दौरान ही खोली जाती है. उसके बाद, सीजन निकलते ही बंद कर दिया जाता है. खरीफ व रबी की फसल के दौरान आए किसान इस रसोई में भरपेट भोजन करते हैं क्योंकि मंडी में फसल बेचने के लिए किसान गांव से सुबह आते हैं और फिर शाम को घर लौटते हैं. इस दौरान सरकार की ओर से उनके लिए खाने की व्यवस्था इस रसोई में की गई है.
हरियाणा की अधिकतर मंडियों में हैं रसोईयां
इस तरह की रसोई हरियाणा की अधिकतर मंडियों में बनाई गई है. जिससे किसानों को बड़ा फायदा होता है. किसानों के साथ ही मंडी में काम करने वाले श्रमिक यानी पल्लेदार भी इस रसोई में अपना पेट भर लेते हैं, जिससे उन्हें भी किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!