सोनीपत: दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे से गुजर रही हाईटेंशन लाइन जल्द हटेंगी, मिली मंजूरी

सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत जिले की सीमा में विभिन्न स्थानों से हाईटेंशन लाइन को हटाया जाना है. इसके लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) की ओर से मंजूरी दे दी गई है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से धनराशि जारी होने के बाद लाइन हटाने का काम शुरू किया जाएगा. निर्माणाधीन दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटाने का काम जल्द शुरू होगा. हाईटेंशन लाइनें हटाने पर 8.69 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

rail line

800 करोड़ होंगे खर्च

बता दें कि दिल्ली- अमृतसर- कटरा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इस काम के लिए एनएचएआई 800 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है. यह एक्सप्रेसवे 6 जिलों झज्जर, रोहतक, सोनीपत, जींद, करनाल और कैथल से होकर गुजरेगा, जबकि गोहाना उपमंडल में 26.8 किलोमीटर लंबा बनाया जा रहा है. उपमंडल में एक्सप्रेसवे गांव रूखी के पास से शुरू होकर गांव सिवानामाल तक बनाया जाएगा. एक्सप्रेसवे के निर्माण से यहां के लोगों के लिए दिल्ली, पंजाब और जम्मू- कश्मीर तक का सफर आसान और सुविधाजनक हो जाएगा. साथ ही, क्षेत्र में विकास का रास्ता भी खुलेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

बिजली लाइन भी होगी भूमिगत

निर्माणाधीन दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे रोड और उसके आसपास के क्षेत्र से बिजली की हाईटेंशन लाइन को भूमिगत किया जाएगा. सभी हाईटेंशन तारों को ओवरहेड से भूमिगत किया जाएगा. टेंडर आवंटित होते ही लाइन हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. इससे एक्सप्रेसवे रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही आसान हो जाएगी.

भारत माला प्रोजेक्ट के तहत हो रहा कार्य

दिल्ली- कटरा- अमृतसर एक्सप्रेसवे के ऊपर से बिजली लाइन हटाई जाएगी. बिजली वितरण निगम 8.69 करोड़ रुपये खर्च करेगा. इसके लिए बिजली निगम मुख्यालय से मदीना, ठसका, धुराना, रूखी, भैंसवान, आहुलाना, बुटाना, नूरनखेड़ा, सिवानामाल के पास निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे के ऊपर से गुजरने वाली सभी बिजली लाइनों को शिफ्ट करने का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

इन विद्युत लाइनों पर होगी राशि खर्च

गांव मदीना, ठस्का, धुराना के पास लाइन शिफ्टिंग पर 1.18 करोड़ रुपये खर्च होंगे. गांव रुखी और भैंसवान के पास बिजली लाइन की शिफ्टिंग पर 1.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे. गांव मदीना, ठस्का, धुराना के पास लाइन शिफ्टिंग पर 2.46 करोड़ रुपये खर्च होंगे. गांव बुटाना, नूरनखेड़ा, सिवानामाल के पास बिजली लाइन की शिफ्टिंग पर 3.55 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

जल्द होगा शिफ्टिंग का काम

बिजली लाइन हटाने में 8.69 करोड़ रुपये खर्च होंगे. मुख्यालय से मंजूरी मिल गयी है. मानव सुरक्षा और सड़क पर वाहनों के सुरक्षित आवागमन की दृष्टि से हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट करना जरूरी है. एनएचएआई की ओर से पैसा जमा कराने के बाद लाइन शिफ्टिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा- गीतूराम तंवर, अधीक्षण अभियंता, बिजली वितरण निगम, सोनीपत

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit