विदेशी धरती पर कुश्ती में हरियाणा के 18 पहलवान दिखाएंगे दम, 16 से 24 सितंबर तक आयोजित होगी चैंपियनशिप

नई दिल्ली | पंजाब के पटियाला स्थित साईं सेंटर में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के ट्रायल चल रहे हैं, जिनमें हरियाणवी पहलवानों का दबदबा देखा जा रहा है. इस चैंपियनशिप के लिए 30 पहलवानों को चयनित किया गया है, जिनमें 18 हरियाणा के पहलवान शामिल है. बता दें कि यह चैंपियनशिप सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में 16 से 24 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी.

kusti jhajjar

मुकाबला करेंगे हरियाणा के 18 पहलवान

दरअसल, बेलग्रेड में होने वाली इस चैंपियनशिप में विश्व से बड़े- बड़े तथा विख्यात पहलवान हिस्सा लेंगे, जिनसे हरियाणा प्रदेश के पहलवान मुकाबला करेंगे. इस कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयनित 18 पहलवानों में फ्री स्टाइल में 6, महिला वर्ग में 7 और ग्रीको रोमन में 5 पहलवानों टिकट कटाया है. इस चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ी लगातार मेहनत व संघर्ष कर रहे हैं. प्रतियोगिता को 16 से 24 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा. इसमें हरियाणा के 18 पहलवान विदेशी खिलाड़ियों से कुश्ती लड़ेंगे.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे हरियाणा के पहलवान

कुश्ती के मामले में हरियाणा के पहलवानों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छी खासी पहचान बनाई हुई है. अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हरियाणा के पहलवान दम- खम दिखाते हैं. प्रदेश के युवा पहलवान अंतरराष्ट्रीय फलक पर फिलहाल नाम चमक रहे हैं. बता दें कि पंजाब के पटियाला में 25 व 26 अगस्त को हुई सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भी हरियाणा के पहलवानों का दबदबा दिखाई दिया था. अब फिर बेलग्रेड में होने वाली चैंपियनशिप में 18 पहलवानों ने अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए भारतीय दल में अपनी जगह बनाई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

इनका हुआ है ट्रायल में चयन

फ्री-स्टाइल वर्ग: अमन (57, हरियाणा) रेलवे से खेलते हैं, आकाश दहिया (61, हरियाणा) सेना से खेलते हैं, अनुज (65, हरियाणा), नवीन (74, हरियाणा), सचिन मोर (74, हरियाणा), सुमित मलिक (125, हरियाणा) शामिल हैं.

ग्रीको रोमन में इनका हुआ है चयन

मनीष, (60, हरियाणा) रेलवे से खेलते हैं, अंकित गुलिया (72, हरियाणा) सेना से खेलते हैं, साजन (82, हरियाणा) रेलवे से खेलते हैं, मनोज (87, हरियाणा), मेहर सिंह (130, हरियाणा) शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पटवारियों को 6 महीने तक पढ़ाई जाएगी मैन्युअल कोर्स, अगले महीने से शुरू होगी ट्रेनिंग

महिला वर्ग में शामिल है यह खिलाडी

अंतिम पंघाल (53, हरियाणा), सरिता (57, हरियाणा), अंजलि (59, हरियाणा), मनीषा (62, हरियाणा), अंतिम (65, हरियाणा), प्रियंका (68, हरियाणा), ज्योति बेरवाल (72, हरियाणा) शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit