हरियाणा के 3 लाख परिवारों का कटेगा आयुष्मान कार्ड, CRID ने आय बढ़ने का दिया हवाला

चंडीगढ़ | हरियाणा प्रदेश में PPP में आय बढ़ने के कारण 12 लाख आयुष्मान कार्ड धारकों पर कार्ड कटने की नौबत आ गई है. इन आयुष्मान कार्ड धारकों की अपडेट करने के दौरान पहले की अपेक्षा आय बढ़ी हुई दिखाई गई है, जिसके कारण इन पर कार्ड काटने व मिलने वाली सुविधाओं से वंचित करने की तलवार लटक गई है.

Aayushmaan Bharat Yojana

CRID ने आय बढ़ने का दिया हवाला

सिटीजन रिसोर्स इंफोरमेशन डिपार्टमेंट (CRID) ने आयुष्मान भारत हरियाणा अथॉरिटी को 1.80 लाख से अधिक आय को आधार बनाते हुए इनके नाम आयुष्मान कार्ड धारकों की सूची से हटाने व मिलने वाली सुविधाओं से वंचित करने की सिफारिश की है. इसके साथ ही, कम आय के आधार पर 46 लाख नए लोगों को हरियाणा सरकार की इस आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़ने का प्रस्ताव भी दिया है. बता दें कि सरकार की ओर से 12 लाख कार्ड काटे जाने से 3 लाख परिवार प्रभावित होंगे जबकि नए कार्ड जोड़ने से 10 लाख से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कर रहे मामले पर चिंतन: सूत्र

CRID की ओर से परिवार पहचान पत्र में आय घटने और बढ़ने से बार- बार कार्ड काटने व नए बनाने को लेकर आयुष्मान भारत हरियाणा अथॉरिटी भी दुविधा में है क्योंकि यह योजना केंद्र से जुड़ी है और पूरे डाटा को नेशनल हेल्थ अथारिटी (एनएचए) को भेजा जाता है. इसके बाद ही, आयुष्मान कार्ड जारी होते हैं या फिर काटे जाते हैं. आयुष्मान भारत हरियाणा ने तर्क दिया है कि आय घटने और बढ़ने की अवधि एक साल तय की जाए ताकि एक बार किसी का कार्ड बने तो वह कम से कम एक साल के लिए मान्य हो.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पटवारियों को 6 महीने तक पढ़ाई जाएगी मैन्युअल कोर्स, अगले महीने से शुरू होगी ट्रेनिंग

ऐसा न हो कि छह माह पहले कार्ड बना हो और फिर उसका कार्ड काटा जाए. इससे पहले CRID की ओर से नवंबर 2022 में भी कार्ड जोड़ने और काटने के लिए डाटा भेजा गया था. विश्वसनीय सूत्रों का दावा है कि पूरा मामला अब स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के पास पहुंच गया है और अब वे इस मामले की समीक्षा कर रहे हैं.

आयुष्मान योजनांतर्गत बनाए 28,89,287 कार्ड

हरियाणा में आयुष्मान योजना के अंतर्गत 28,89,287 लोगों के कार्ड बनाए गए हैं. वहीं, सरकार की ओर से नवंबर 2022 में चिरायु योजना (1.80 लाख वार्षिक आय वाले परिवार) के तहत 56,48,892 लाभार्थियों के कार्ड बनाए गए हैं जबकि सरकार ने प्रदेशभर में 1.17 करोड़ लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा है. हालांकि, प्रदेश की जनसंख्या 2.50 करोड़ आंकी जाती है. ऐसे में 1.17 करोड़ लोगों की आय इतनी कम होने पर भी भी आंकड़ों पर सवाल उठ रहे हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान
जिला पात्र
हिसार 9,05,344
करनाल 7,64,676
फरीदाबाद 7,60,787
सिरसा 6,69,954
जींद 16,56,196
सोनीपत 6,14,980
यमुनानगर 6,09,178
फतेहाबाद 5,24,050
भीवानी 5,72,058
पलवल 5,41,820
कैथल 5,83,147
महेंद्रगढ़ 4,05,293
अम्बाला 4,90,705
रोहतक 4,58,936
गुड़गांव 4,36,461
झज्जर 3,58,634
कुरुक्षेत्र 4,85,914
रेवाड़ी 3,32,057
पानीपत 5,75,356
चरखी दादरी 2,18,523
पंचकूला 1,80,736
कुल 1,17,60,323
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit