चंडीगढ़ | मौजूदा समय में हरियाणा भारतीय जनता पार्टी (BJP) लोकसभा और विधानसभा के चुनाव की तैयारी में लगी हुई है. वहीं, प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हर किसी को सपने देखने का अधिकार है. किसी के सपनों पर कुछ भी कहना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि (दुष्यंत चौटाला) हर कोई सपना देख सकते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी पन्ना प्रमुख के माध्यम से अपने काम में लगी हुई है. बीजेपी 10 लोकसभा सीटों पर तैयारी कर रही है और अपनी सरकार बनाएगी. ओपी धनखड़ कुरुक्षेत्र में पन्ना प्रमुख की बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.
धनखड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना
ओपी धनखड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश आगे बढ़ सकता था लेकिन परिवारवाद की मार पड़ी है. कई कांग्रेसियों ने यह भी कहा है कि अगर कांग्रेस का नेतृत्व सही होता तो कांग्रेस बहुत आगे तक जा सकती थी. कांग्रेस अपने वंशवाद से ग्रस्त थी और सामान्य परिवारों के मेधावी लोगों को पीछे छोड़ दिया गया था. विपक्ष द्वारा पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के इस्तीफे की मांग पर धनखड़ ने कहा कि इस मामले में कानून अपना काम कर रहा है.
यात्रा पर धनखड़ ने कही ये बात
ओपी धनखड़ ने कहा कि शांति बनाए रखना सरकार का काम है. विश्व हिंदू परिषद एक धार्मिक संगठन है. उन्होंने सरकार से सावन की आखिरी सोमवारी पर शिवलिंग पर जलाभिषेक करने की मांग की है. मुख्य बात यह है कि दोनों तरफ शांति होनी चाहिए. ब्रजमंडल यात्रा निकालना उनका अधिकार है और शांति बनाए रखने की सरकार की अपनी अपील है. साथ ही, उन्होंने कहा है कि लोगों को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!