हरियाणा में महिलाएं आज दोपहर से बसों में कर सकेंगी फ्री सफर, इन बातों का रखे ध्यान

चंडीगढ़ | भाई- बहन के प्यार के अटूट बंधन रक्षाबंधन (Rakshabandhan) के पावन पर्व पर इस बार भी हरियाणा सरकार ने सभी महिलाओं और 15 साल तक के बच्चों के लिए रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा का तोहफा दिया है. इस योजना के तहत, महिलाएं 29 अगस्त की दोपहर 12 बजे से 30 अगस्त की रात 12 बजे तक मुफ्त यात्रा कर सकती हैं. यह सुविधा हरियाणा राज्य परिवहन के परमिट पर चलने वाली बसों पर भी लागू होगी.

Haryana Roadways Bus

आज से मिलेगी सुविधा

झज्जर के डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा बहनों को दिए गए इस खास तोहफे से बहनें अपने 15 साल तक के बच्चों के साथ हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. उन्होंने कहा कि यह सुविधा हरियाणा राज्य परिवहन के परमिट पर चलने वाली बसों पर भी लागू होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

इसके अलावा, दिल्ली और चंडीगढ़ समेत हरियाणा के किसी भी स्थान से दूसरे स्थान पर आने- जाने के लिए यह सुविधा केवल हरियाणा राज्य परिवहन की साधारण बसों में ही उपलब्ध होगी. डीसी ने कहा कि महिलाएं 29 अगस्त दोपहर 12 बजे से 30 अगस्त की रात 12 बजे तक मुफ्त यात्रा कर सकती हैं.

अधिक सामान ना लाएं महिलाएं

भाई- बहन के प्यार के अटूट बंधन रक्षाबंधन के पावन पर्व पर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सभी जिलावासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. डीसी ने अपने संदेश में कहा कि सभी बहनें हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन मनाएं. हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी. उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपने साथ ज्यादा सामान न रखें. सामान के कारण उन्हें असुविधा हो सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

ऐसे में अन्य यात्रियों को भी परेशानी हो सकती है. महिलाओं को इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इसके अलावा, उन्होंने महिलाओं को बस में चढ़ते और उतरते समय सावधानी बरतने की सलाह दी. किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न करें. ऐसा करने से दुर्घटना होने का डर रहता है.

जरूरत के हिसाब से होगा बसों का संचालन

रक्षाबंधन पर्व को लेकर रोडवेज महाप्रबंधक एनके गर्ग ने कहा कि महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए झज्जर जिले में यात्रियों की सुविधा के अनुसार बसों का संचालन किया जाएगा. विशेष परिस्थितियों को छोड़कर कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. यात्रियों को बस स्टैंड पर आराम से उतारा जाएगा. महिलाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी. बसों के संचालन की निगरानी के लिए कर्मचारियों की जिम्मेदारी लगाई गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit