कैथल | हरियाणा सरकार हर साल महिलाओं को रक्षाबंधन पर फ्री में बस सुविधा देती है. इस बार भी महिलाओं के लिए फ्री बस सुविधा का ऐलान किया गया है. दूसरी तरफ जिला कैथल के 2 ई- रिक्शा चालक हरियाणा सरकार को टक्कर दे रहे हैं. इन दोनों रिक्शा चालकों ने भी बहनों के सम्मान में मुफ्त यात्रा की घोषणा की है. दोनों रिक्शा चालकों ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर कैथल की सभी बहनों को उनके 15 वर्षीय बच्चे के साथ उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए मुफ्त सुविधा प्रदान करने का वादा किया है.
बहनों को दे रहे तोहफा
रक्षाबंधन के दिन सुबह से रात तक दोनों रिक्शा चालक बहनों को सुरक्षित उनके घर छोड़ेंगे. ई- रिक्शा चालक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश सचदेवा का कहना है कि महिलाएं देश का गौरव हैं. हम भी मां की कोख से पैदा हुए हैं और हर साल अपनी बहन को रक्षा सूत्र बांधते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने इस बार अपनी सभी बहनों को एक तोहफा देने का सोचा है.
अपने खर्चे पर चलाया ई रिक्शा
रक्षाबंधन के दिन उनके लिए ई- रिक्शा का किराया फ्री कर दिया गया है ताकि उनके समर्पण का थोड़ा कर्ज चुकाया जा सके. इसके अलावा, 1 अन्य ई- रिक्शा सामाजिक कार्यकर्ता ने अपने खर्चे पर चलाया है जो ई- रिक्शा चालक को उस दिन का वेतन अपनी जेब से देगा.
कैथल में बना चर्चा का विषय
सामाजिक कार्यकर्ता धर्मवीर केमिस्ट ने बताया कि यह निःशुल्क ई- रिक्शा माताओं- बहनों के सम्मान में चलाया जाएगा. रक्षाबंधन के दिन उन्हें उनके गंतव्य तक छोड़ा जाएगा और यह सुविधा निःशुल्क होगी. वहीं, शहर के लोग भी दोनों ई- रिक्शा चालकों के इस फैसले को सराहनीय कदम मान रहे हैं. लोग भी तारीफ कर रहे हैं कैथल में यह चर्चा का विषय बना हुआ है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!