Raksha Bandhan: रात 9 बजे से पहले भी है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त, यहां देखें डिटेल

ज्योतिष, Raksha Bandhan | रक्षाबंधन के पर्व को हिंदू धर्म में विशेष महत्व प्राप्त है. यह त्यौहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है. सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है, इस दिन बहने अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधती है जिसे रक्षा सूत्र कहा जाता है और भाइयों की तरफ से भी अपनी बहनों को उपहार दिया जाता है. अबकी बार 30 और 31 अगस्त दोनों को ही रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है. कुछ जगहों पर आज तो कुछ जगहों पर कल रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

Raksha Bandhan Rakhi

कब है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि है, परंतु पूर्णिमा के साथ ही भद्रा भी लग जाएगी जिस वजह से इस समय राखी बांधना अच्छा नहीं माना जाता. भद्रा काल के दौरान एक पहर ऐसी भी होती है, जिसमें आप अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकते हैं. पंचांग के अनुसार भद्रा की शुरुआत आज 10:58 से हुई जो की रात 9:01 पर समाप्त हो जाएगी. शास्त्रों के अनुसार भद्रा पूच्छ को शुभ और मंगल कारक माना जाता है. ऐसे में आप 30 अगस्त को शाम 5:19 से 6:31 तक राखी बांध सकते हैं. यह समय भी राखी बांधने के लिए काफी अनुकूल है.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

इन बातों का रखें विशेष ध्यान 

अगर आप चाहे तो रात के 9:00 के बाद भी अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकते हैं. आज के मौजूदा समय में बाजार में काले, नीले और कई अशुभ रंगों की राखियों का प्रचलन भी काफी बढ़ गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसे बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता है इसीलिए रक्षाबंधन का रक्षा सूत्र लाल, पीले और सफेद रंग का होना चाहिए. रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई भी उन्हें रक्षा करने का वचन देते हैं.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit