नई दिल्ली | भारत ने मंगलवार को ऊर्जा और ऑटोमोबाइल सेक्टर में नया रिकॉर्ड बनाया है. इस मौके पर केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दुनिया की पहली इथेनॉल से चलने वाली इनोवा कार लॉन्च की. टोयोटा की यह एमपीवी कार पूरी तरह इथेनॉल ईंधन पर चलती है. इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे.
नितिन गडकरी ने कहा कि यह भारत के लिए ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक और मील का पत्थर साबित होगा. इस मौके पर टोयोटा के एमडी और सीईओ मासाकाजू योशिमुरा और किर्लोस्कर की एमडी और सीईओ गीतांजलि किर्लोस्कर के अलावा जापान दूतावास के राजनयिक भी मौजूद थे.
पेट्रोलियम उत्पादों पर होगी निर्भरता कम
बता दें कि इथेनॉल आधारित इंजन वाले वाहन लॉन्च करने का एकमात्र उद्देश्य पेट्रोलियम उत्पादों पर देश की निर्भरता को कम करना है. सरकार की नीति पेट्रोलियम उत्पादों के आयात पर निर्भरता कम करने के लिए वाहनों को फ्लेक्सी ईंधन इंजन की ओर ले जाना है. इससे पहले पिछले साल, गडकरी ने टोयोटा की मिराई ईवी लॉन्च की थी, जो पूरी तरह से हाइड्रोजन उत्पन्न बिजली पर चलती है.
ये है खासियत
इससे पहले अगस्त की शुरुआत में गडकरी ने कहा था कि वह जल्द ही इलेक्ट्रिक फ्लेक्स-फ्यूल टोयोटा इनोवा लॉन्च करेंगे, जो पूरी तरह से इथेनॉल के इस्तेमाल पर चलेगी. देश में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए आखिरकार मंगलवार 29 अगस्त को गडकरी ने देश की पहली इथेनॉल से चलने वाली इनोवा कार लॉन्च कर दी है. यह दुनिया का पहला बीएस-6 (स्टेज 2) प्रोटोटाइप है, जो विद्युतीकृत फ्लेक्स ईंधन इंजन पर आधारित है. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने पहली बार अपनी इनोवा कार में इस तरह के इंजन का इस्तेमाल किया है.
किसानों को भी होगा फायदा
आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि इस कार का इंजन इनोवा हाईक्रॉस पर आधारित है, जिसमें भारत के कार्बन उत्सर्जन मानकों का सख्ती से पालन किया गया है. अभी यह कार प्रोटोटाइप रूप में आई है, इसे जल्द ही बाजार में उतारने की तैयारी जोरों पर है. इथेनॉल आधारित वाहनों के निर्माण से न केवल कार्बन उत्सर्जन कम होगा बल्कि भारत पर आयात का बोझ भी कम होगा. इसका सीधा फायदा किसानों को होगा, जिनकी आय दोगुनी होनी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!