ज्योतिष | जैसा कि आपको पता है कि सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करता है. सूर्य के राशि परिवर्तन का प्रभाव भी अन्य सभी राशि के जातकों पर दिखाई देता है. मौजूदा समय में सूर्य अपनी ही राशि सिंह में विराजमान है, वही सूर्य के साथ- साथ भगवान शनि देव भी अपनी राशि कुंभ में विराजमान है. ऐसे में दोनों ही ग्रह एक दूसरे से तकरीबन 180 डिग्री में स्थित है.
हम कह सकते हैं कि दोनों ग्रह एक दूसरे के सामने है जिस वजह से शनि की दृष्टि पूर्ण रूप से सूर्य पर पड़ रही है. सूर्य और शनि पिता- पुत्र होने के बावजूद भी एक दूसरे से शत्रुता का भाव ही रखते हैं. दोनों के आमने- सामने आने की वजह से समसप्तक योग बन रहा है. ऐसे में कुछ राशि के जातकों को संभल कर रहने की आवश्यकता है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
इन राशि के जातकों को रहना होगा संभलकर
वृषभ राशि: सूर्य और शनि की वजह से इस राशि के जातकों को थोड़ा संभल कर चलने की आवश्यकता है, कार्य स्थल में आप थोड़ा सतर्क रहे. जल्द ही आपका कोई सहयोगी आपके काम का लाभ उठाकर उच्च सहयोगियों की नजरों में अच्छा साबित हो सकता है. साथ ही, आपके घर में वाद- विवाद भी बढ़ सकते हैं, आपको गुस्से को थोड़ा कंट्रोल रखने की आवश्यकता है.
सिंह राशि: सूर्य और शनि की ऐसी स्थिति की वजह से इस राशि के जातकों को खास संभलकर रखने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, आपको स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. निजी जीवन में भी आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए मौजूदा समय में आप थोड़ा संभल कर रहे.
कन्या राशि: इस राशि के जातकों के जीवन में जल्द ही कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. सेहत का आपको विशेष ध्यान रखना होगा. बेकार की तनाव की स्थिति से बचकर रहे. जिंदगी में भी आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
तुला राशि: इस राशि के जातकों को लव लाइफ और घर-बार के जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसीलिए आपको थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है. नौकरी पेशा और बिजनेस कर रहे लोगों को भी काफी संभाल कर चलना होगा. आने वाला समय आपके लिए चुनौतियों भरा हो सकता है.
मकर राशि: इस राशि के जातकों को थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है. इन्हें मानसिक, आर्थिक और पारिवारिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में यदि आप इन दिनों किसी प्रकार के निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अभी बिल्कुल भी निवेश न करें. आपके स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!