नई दिल्ली | यदि आप भी इन दिनों हवाई यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. अब गूगल फ्लाइट टिकट बुक करने के दौरान आपको कुछ बचत करने का शानदार मौका दे रहा है. आपको भी यह खबर सुनकर यकीन नहीं हो रहा होगा कि क्या सच में गूगल की तरफ से ऐसा मौका दिया जा रहा है, जी हां यह बिल्कुल सच है.
बता दे की गूगल फ्लाइट्स ने कुछ नए फीचर्स को रोल आउट किया है. अब होलीडे सीजन या किसी समय फ्लाइट का टिकट बुक करते समय आपको पैसे बचाने में भी हेल्प होगी. इसी संबंध में गूगल की तरफ से एक ब्लॉग पोस्ट भी जारी किया गया, जिसमें आधिकारिक रूप से इस फीचर के बारे में घोषणा की गई.
गूगल के इस नए फीचर ने की हवाई यात्रा करने वालों की मौज
सस्ता टिकट बुक करने के अलावा भी नए फीचर यात्रियों को फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए सबसे बजट फ्रेंडली टाइम के बारे में भी जानकारी देने वाला है. जैसा कि आपको पता है कि गूगल फ्लाइट्स गूगल की एक सर्विस है, जो थर्ड पार्टी सप्लायर के जरिए फ्लाइट टिकट खरीदने की सुविधा उपलब्ध करवाती है. गूगल की तरफ से एक ब्लॉग पोस्ट जारी किया गया. जिसमें जानकारी देते हुए बताया गया कि यदि आप इस छुट्टियों के मौसम में या साल के किसी भी अन्य समय फ्लाइट में पैसा बचाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए थोड़ी सी प्लानिंग करनी होगी.
इस प्रकार उठाए लाभ
थोड़ी सी प्लानिंग आपके बेहद काम आ सकती है. ज्यादातर समय शुरुआती दौर में बुकिंग करना बेहतर माना जाता है, खासकर तब जब आपकी योजनाएं ज्यादा फ्लैक्सिबल ना हो परंतु फ्लाइट की कीमतें बार-बार बदलती रहती है. समय के साथ अक्सर किराए में कमी देखने को मिलती हैं, इसीलिए सभी यात्रियों के लिए हम कुछ नए और मौजूदा तरीके शेयर कर रहे हैं, जिनसे गूगल फ्लाइट के जरिए आप बढ़िया डील हासिल कर सकते हैं.
विश्वसनीय ट्रेंड डाटा वाले सर्च के लिए सिस्टम अब दिखाएगा की चुनी गई तारीख को और डेस्टिनेशन बुक करने के लिए आपको आने वाले दिनों के लिए सबसे कम किराया कब देना होगा. बता दे कि यह अपग्रेड मौजूद सुविधा के अनुसार होने वाला है. जिसके तहत यूजर आसानी से यह चेक कर पाएंगे कि इस रूट के लिए पिछले एवरेज की तुलना में उनके रूट के लिए मौजूदा कीमत कितनी है, सामान्य से ज्यादा है या कम है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!