चंडीगढ़ | हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के बीच दूरियां कम करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि लिंक मार्गों को यातायात के लिए तैयार किया जाएगा. बता दे हरियाणा में पड़ने वाले 3 लिंक रोड की मरम्मत का काम भी जल्द किया जाएगा. मुख्य सड़कों पर यातायात का बोझ कम करने के लिए मोरनी से बुढ़याल निंबवाला रोड पर पुल का भी निर्माण किया जाएगा.
यहां पर शुरू हुआ निर्माण
इसके अलावा, कालाअंब-बराड़ा शाहबाद मार्ग पर मारकंडा नदी पर पुल और टोका नारायणगढ़ मार्ग पर रन नदी पर डेरा झिरीवाला पुल का भी निर्माण किया जाएगा. इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए हिमाचल और हरियाणा के मुख्य सचिव भी बैठकें कर चुके हैं. इन मार्गों से दूरी कम होने के साथ ही लोगों का समय भी बचेगा. दोनों राज्यों के सीएम मनोहर लाल और सुखविंदर सिंह सुक्खू अन्य मुद्दों पर भी जल्द बैठक करेंगे.
इन मार्गों से भी जुडेंगे दोनों राज्य
इन मार्गों के अलावा, नवांनगर से शीतलपुर तक लगभग 2 किलोमीटर लंबी कच्ची सड़क, 1.25 किलोमीटर लंबी प्रमुख उद्योग सड़क मढ़ावाला बरोटीवाला और गुरु गोरखनाथ मंदिर से झाड़माजरी वाया शाहपुर सड़क का निर्माण कर इसे मोटरेबल बनाया जाएगा ताकि लोगों को परिवहन में कोई परेशानी न हो. साथ ही खुड्डा लोहरा, प्रेम नगर कोना रोड और कालझंडा से कालका को जोड़ने वाली सड़क का भी निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा, चंडीगढ़-बद्दी रेलवे लाइन के कार्य में नेशनल बोर्ड फॉर वाइल्ड लाइफ से मंजूरी दिलाने में सहयोग का आश्वासन दिया गया.
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में अवैध कार्यों पर लगेगी लगाम
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से आने वाले कचरे के लिए ठोस कचरा प्रबंधन स्थापित करने पर भी विचार किया गया. इसके आसपास सीमा पर कई कबाड़ी अवैध कब्जा कर कबाड़ जलाने का काम कर रहे हैं. इस पर ठोस कदम उठाया जाएगा क्योंकि इससे लगातार वायु प्रदुषण बढ़ रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!