चंडीगढ़ | हरियाणा में वृद्धावस्था पेंशन को अब आसानी से मुहैया कराने के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जी ने हाल ही में कहा है कि अब से आवेदक की आयु को आधार कार्ड की सहायता से लिंक कर दिया जाएगा. ऐसे में अब आधार कार्ड से आवेदक की आयु को लिंक करने के लिए अप्रूवल दे दिया गया है. इससे पेंशन लेने वाले बुजुर्गों को आसानी से पेंशन मिल जाएगी. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जी ने यह ऐलान बीते दिन पंचकूला स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बाढड़ा हलके के पार्टी पदाधिकारियों की ओर आयोजित की गई बैठक में दौरान किया था.
बुजुर्गों को किसी भी तरह से नहीं करना पड़ेगा अब दिक्कतों का सामना
इस बीच डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जी ने कहा कि राज्य में बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन से बनने वाली एम भाजपा सरकार सभी सेवाओं और योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थियों तक आसानी से पहुंचाने के लिए इस तरह के काम कर रही है. संवाददाताओं के साथ विस्तार पूर्वक हुई आगे की बातचीत में उन्होंने कहा कि बुढ़ापा पेंशन योजना से जुड़ने के लिए अब बुजुर्गों को किसी भी तरह से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसी का विशेष ध्यान रखते हुए सरकार ने यह व्यवस्था जल्द से जल्द लागू करने के लिए घोषणा की है.
अन्य माध्यम से नहीं करवानी पड़ेगी अब अपनी आयु वेरिफाई
ऐसे में डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार की मुख्य रूप से केवल यही कोशिश है कि सभी योग्य पात्र बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन का फायदा मिल जल्द से जल्द मिल सके. यहां हम आपको विशेष रूप से जानकारी दें दे कि उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को अब किसी भी अन्य माध्यम से अपनी आयु वेरिफाई नहीं करवानी पड़ेगी क्योंकि, अब आधार कार्ड से आवेदक की आयु को लिंक कर दिया गया है. अब इसी की सहायता से ही बुढ़ापा पेंशन के लिए आसानी से नाम लिखवाया जा सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!