Haryana Mausam: हरियाणा में मानसून की गतिविधियां पड़ी सुस्त, अब आगे ऐसा रहेगा मौसम

चंडीगढ़, Haryana Mausam | इस सप्ताह की शुरुआत में हरियाणा के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश में अब तक सबसे अधिक तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस झज्जर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस मेवात के मंडकोला में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, 29, 30, 31 अगस्त और 1, 2 सितंबर को हरियाणा में बारिश की संभावना कम है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

weather mausam dhup

लगातार बदल रहा मौसम

फिलहाल, हरियाणा का मौसम लगातार बदल रहा है. राज्य में मानसून सुस्त हो गया है जिसके कारण कभी ठंड तो कभी गर्मी का अहसास हो रहा है. जलवायु परिवर्तन का यह दौर लगातार जारी रहेगा. जानकारी के अनुसार, उत्तर में हिमालय की तलहटी की ओर मानसून टर्फ की अक्षय रेखा के लगातार जारी रहने के कारण हरियाणा में 2 सितंबर तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है. इस दौरान बीच- बीच में आंशिक बादल छाए रहेंगे. कभी- कभी उमस भी परेशान करेगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

तापमान में होगी बढ़ोतरी

बदलते मौसम के कारण आंशिक रूप से बादल छाये रहने और पछुआ हवा चलने की संभावना है. आने वाले दिनों में भी बारिश की कोई संभावना नहीं है. आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक और नया मध्यम पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान पहुंच गया है. इसका असर उत्तर भारत के अलग-अलग इलाकों के मौसम पर पड़ सकता है, लेकिन हरियाणा में इसका असर देखने को नहीं मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit