नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन के दिन नजदीक आ रहे हैं. ऐसे में 9 और 10 सितंबर को होने वाली G20 बैठक के चलते हरियाणा से दिल्ली आवागमन करने वाली 15 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. उत्तर रेलवे ने सम्मलेन के चलते दिल्ली आने वाली 40 ट्रेनों को रद्द किया है और 12 ट्रेनों का टर्मिनेट स्टेशन बदला गया है जबकि 70 ट्रेनों को सेटेलाइट स्टेशनों से जोड़ा गया है.
पैसेंजर से लेकर एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द
दिल्ली से जींद, भिवानी, हिसार, सिरसा की तरफ जाने वाली ट्रेनें व वापस आने वाली सभी ट्रेनों को 3 दिन के लिए रद्द कर दिया गया है.
- ट्रेन नंबर 14737- 38 भिवानी तिलक ब्रिज एक्सप्रेस 9 और 10 सितंबर को रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 14323 रोहतक इंटरसिटी एक्सप्रेस को 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक रद्द किया गया है.
- ट्रेन नंबर 14732 किसान एक्सप्रेस को 9 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक रद्द किया गया है.
- ट्रेन नंबर 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस आठ सितंबर से 9 सितंबर तक रूट को डायवर्ट किया गया है.
- ट्रेन नंबर 4089- 90 नई दिल्ली- हिसार एक्सप्रेस 9 और 10 सितंबर को रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 4453- 54 जींद- दिल्ली स्पेशल मेमू नौ और 10 सितंबर को रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 4987- 88 जींद- दिल्ली 9 और 10 सितंबर को रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 4432 जाखल- दिल्ली स्पेशल 10 सितंबर को रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 4424 जींद- दिल्ली एक्सप्रेस 10 सितंबर तक रद्द रहेगी.
इन 3 दिनों तक दिल्ली की यात्रा करने से बचें
G20 शिखर सम्मेलन के चलते 8 से 11 सितंबर तक दिल्ली की यात्रा करने से परहेज़ करें. अगर कोई व्यक्ति इन 3 दिनों के दौरान दिल्ली किसी निजी काम से जाना चाहता है तो वह अपने काम को पहले निपटाने की कोशिश करें. इन 3 दिनों के दौरान ट्रेनें पूरी तरह से प्रभावित रहेगी. कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है जबकि कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है ताकि इमरजेंसी वाले यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने में आसानी हो सकें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!