Ind Vs Pak: आज दोपहर 3 बजे से शुरू होगा भारत- पाकिस्तान का मुकाबला, इन खिलाड़ियों पर टिकी सबकी नजरे

स्पोर्ट्स डेस्क | भारत- पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है. आज भारत और पाकिस्तान (Ind Vs Pak) के बीच एशिया कप का मुकाबला खेला जाएगा. आज का यह मुकाबला दोपहर 3:00 से शुरू हो जाएगा, सभी को मैच को लेकर काफी एक्साइटमेंट है. इससे पहले दोनों टीमें साल 2019 वनडे विश्व कप में आमने- सामने हुई थी. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मुकाबला आज दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा और टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा.

यह भी पढ़े -  IPL 2025 की नीलामी में पंजाब हरियाणा के खिलाड़ियों पर मेहरबान हुई 'लक्ष्मी', चहल ने तोड़ा रिकॉर्ड

ind pak

इस प्रकार लाइव देख पाएंगे मैच

यदि आप भी इस मुकाबले को लाइव देखना चाहते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा, disney+ हॉटस्टार की तरफ से भी बिल्कुल फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग रखी गई है यानि आप Disney+ हॉटस्टार पर भी इस मुकाबले को बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी रितिका ने डेंगू बीमारी के बीच जीता गोल्ड मेडल, सैन्य प्रतियोगिता में लिया था हिस्सा

अब तक भारत और पाकिस्तान (Ind Vs Pak) के बीच खेले गए वनडे मैंचो की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच अब तक 132 वनडे मैच खेले जा चुके है. जिनमें से पाकिस्तान ने 73 जीत दर्ज कर बढ़त हासिल की हुई है. इसके विपरीत, भारतीय टीम 55 मुकाबले में ही जीत अपने नाम कर पाई है. आज के मुकाबले मे सभी की निगाहें भारतीय खिलाड़ियों पर होने वाली है.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर.

यह भी पढ़े -  IPL 2025 की नीलामी में पंजाब हरियाणा के खिलाड़ियों पर मेहरबान हुई 'लक्ष्मी', चहल ने तोड़ा रिकॉर्ड

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम

फखर जमा, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, फहीम अशरफ, मोहम्मद हारिस, वसीम जूनियर, अब्दुल्ला शफीक, सऊद शकील, उसामा मीर,शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit