जींद | सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा की मौजूदा BJP- JJP गठबंधन सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास पर पूरा फोकस कर रही है. शहरों की तर्ज पर गांवों को विकसित करने के लिए तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज नरवाना विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे, जहां उन्होंने गांव बड़नपुर को कई बड़ी सौगात दी.
लाइब्रेरी और कम्यूनिटी सेंटर की सौगात
गांव बड़नपुर में पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपने संबोधन में गठबंधन सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि सूबे के सभी गांवों को शहरों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने गांव में लाइब्रेरी और कम्यूनिटी सेंटर खोलने की घोषणा की. इसके अलावा, गांव की फिरनी व श्मशान घाट की चारदीवारी का निर्माण HRDF के माध्यम से कराया जाएगा.
नरवाना हलके के बडनपुर गांव में जनसभा को संबोधित किया और लाइब्रेरी और कम्युनिटी सेंटर बनाने की घोषणा की। गांव की फिरनी, शमशान घाट की चार दिवारी का निर्माण एचआरडीएफ से किया जाएगा। 1/2 pic.twitter.com/YkHLKKJGTF
— Dushyant Chautala (@Dchautala) September 2, 2023
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गांव को नरवाना तहसील से दोबारा जोड़ने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा जाएगा. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में गांवों की मार्केटिंग बोर्ड की 700 किलोमीटर सड़कों का लोक निर्माण विभाग को हस्तांतन्त्रण किया जाएगा. लोक निर्माण विभाग द्वारा जल्द ही इन सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!