भिवानी | हरियाणा के भिवानी की बेटी ने देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. बेटी रिया की उपलब्धि पर शनिवार को “दी भिवानी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन” के अध्यक्ष रामकिशन शर्मा के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों और सेक्टरवासियों ने रिया को सम्मानित किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस मौके पर रिया के दादा ताराचंद और दादी वीरमती ने बताया कि रिया के पिता विकास हरियाणा पुलिस में हवलदार हैं और मां रोशनी देवी शिक्षिका हैं.
आपको बता दें कि भिवानी की सेक्टर- 13 निवासी पीटीआई ताराचंद और वीरमती की पोती 12 साल की रिया ओलंपियाड के विज्ञान और गणित विषय में देशभर में टॉपर रही. इसके लिए रिया को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया. उनके परिजनों और शहरवासियों में भी खुशी का माहौल है. परिजनों का कहना है की बेटी ने परिवार का मान सम्मान बढ़ा दिया है.
आज बेटियां कर रही तरक्की
प्रधान रामकिशन शर्मा ने कहा कि आज बेटियां अपनी मेहनत और लगन से सफलता की हर उड़ान भर रही हैं, जिसके लिए वे बधाई की पात्र हैं. बेटियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें निखारने और प्रोत्साहित करने की जरूरत है. ऐसे में माता- पिता का कर्तव्य है कि वे अपनी बेटियों की प्रतिभा को समझें और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!