फरीदाबाद के लोगों को इन 11 परियोजनाओं का मिला शानदार तोहफा, सीएम खट्टर ने दी सौगात

फरीदाबाद | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को 93 करोड़ रुपये से अधिक की 11 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास कर जिला फरीदाबाद के नागरिकों को शानदार तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री ने एचएसवीपी के सेक्टर 48 में 12 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया. 66 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से लोक निर्माण विभाग की छह सड़क परियोजनाओं, 19 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से बनने वाले चार स्कूल भवनों की आधारशिला रखी.

Webp.net compress image 11

18 महीने में पूरा हो जायेगा काम

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के साथ- साथ राज्य के बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल दिया जा रहा है. युवा शक्ति को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके लिए रोजगार के अवसर भी पैदा किये जा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सेक्टर 48 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा बनाये जाने वाले सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया. इस भवन के निर्माण पर 6 करोड़ 99 लाख 75 हजार रुपये की राशि खर्च होगी. इस सामुदायिक भवन में टेबल टेनिस, जिम, बैडमिंटन हॉल एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं आम जनता के लिए उपलब्ध रहेंगी. उन्होंने बताया कि इसका निर्माण अगले 18 महीने में पूरा हो जायेगा.

इन परियोजनाओं का किया गया शिलान्यास 

मुख्यमंत्री ने अटाली से अरवा सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया. 3.86 किमी लंबी इस सड़क पर 5 करोड़ 10 लाख 58 हजार रुपये की राशि खर्च होगी. इसी प्रकार, 2.76 किलोमीटर लंबी सीकरी से पियाला सड़क के सुदृढ़ीकरण पर 1 करोड़ 39 लाख 2 हजार रुपये की राशि खर्च की जाएगी. फरीदाबाद में शिलान्यास कार्यक्रम के तहत, उन्होंने 7.25 किलोमीटर लंबे फरीदाबाद-मंगरोला रोड के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिस पर कुल 17 करोड़ 51 लाख 58 हजार रुपये खर्च होंगे. इसी तरह 7.99 किमी लंबी चार लेन सड़क के निर्माण पर 27 करोड़ 15 लाख 20 हजार की राशि खर्च होगी.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

शहीद लेफ्टिनेंट राजेश थापा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के भवन निर्माण कार्य पर 7 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से विद्यालय में कमरे, प्रयोगशालाएं एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी. वहीं, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तिगांव में 4 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से स्कूल भवन सहित विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने एनआईटी-1, फरीदाबाद के राजकीय उच्च विद्यालय के भवन की आधारशिला भी रखी.

करीब 3.78 लाख रुपये की राशि से इस विद्यालय में क्लास रूम, विज्ञान प्रयोगशाला, प्राचार्य कक्ष, स्टाफ रूम, स्थापना शाखा, शौचालय व रैंप का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने 3 करोड़ 60 लाख की लागत से बनने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ौली के नये भवन के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit