चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार द्वारा एचआईवी के पीड़ित, कैंसर और किडनी के रोगियों के लिए पेंशन सुविधा शुरू की जाएगी. इस श्रेणी के रोगियों बुढ़ापा पेंशन की तर्ज पर हर माह ₹2200 देने की योजना है. पहले चरण में एचआईवी एड्स रोगियों को इस सुविधा के दायरे में रखा जाएगा.
इन रोगियों को दी जाएगी पेंशन, योजना पर किया जा रहा है विचार
बता दे कि हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने सभी जिला सिविल सर्जनों से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. पहले केवल एचआईवी पीड़ितों को पेंशन देने की योजना के बारे में विचार किया गया था, लेकिन बाद में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अधिकारियों को कैंसर और किडनी रोगियों को भी पेंशन देने की योजना पर विचार करने के निर्देश दिए. हरियाणा सरकार द्वारा पिछले साल अप्रैल महीने में इस योजना का ऐलान किया गया था.
उस समय कोरोना के कारण यह योजना लागू नहीं हो पाई. स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक वीणा सिंह ने फरीदाबाद के एक कार्यक्रम के दौरान भी प्रदेश सरकार की इस योजना के शुरू होने के संकेत दिए. हरियाणा सरकार द्वारा अधिकारियों को इसके लिए 3 श्रेणी के रोगियों का डाटा जुटाने की बात कही गई है. अभी तक प्रदेश भर में 25000 रोगियों को चिह्नित किया जा चुका है. अब प्रदेश के हालात सामान्य हो रहे हैं जिसकी वजह से अगले माह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा बजट सत्र के दौरान इस बारे में बड़ी घोषणा की जा सकती है.
फरवरी माह में स्वास्थ्य विभाग एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग रिपोर्ट वित्त मंत्रालय को सौंपा
सरकार द्वारा इस श्रेणी के लोगों को पेंशन देने से पहले बजट में भी वार्षिक राजस्व का प्रबंध किया जाएगा. जानकारियों से पता चला है कि फरवरी माह के दौरान स्वास्थ्य विभाग एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अपनी रिपोर्ट तैयार कर वित्त विभाग को भेज दी जाएगी. वहीं राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव के अनुसार यह बेहद महत्वाकांक्षी योजना है.
इस योजना से गंभीर बीमारी का शिकार होने वाले लोगों को फायदा होगा. पिछले साल भी इस योजना को लागू करने के प्रयास किए गए, लेकिन कोरोना के कारण इसे लागू नहीं किया जा सका. मुख्यमंत्री द्वारा पहले ही इस को स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है अब इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के साथ चर्चा की जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!