नई दिल्ली | आज के मौजूदा समय में आधार कार्ड बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट में से एक है. अधिकतर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आपको निश्चित रूप से आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है, बिना आधार कार्ड के आप कोई भी योजना का लाभ नहीं ले सकते. अब आधार कार्ड (Aadhar Card) से जुड़ी हुई एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. सभी लोगों के लिए इसे जानना बेहद ही जरूरी है. यदि आप भी अपने आधार कार्ड में कुछ अपडेट करवाना चाहते हैं, तो आप 14 सितंबर तक बिल्कुल फ्री में अपडेट करवा सकते हैं.
आधार कार्ड यूजर्स के लिए जरूरी खबर
यदि आप अपडेट करवाएंगे, तो आपको इसके लिए भुगतान भी करना होगा. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की तरफ से आधार डीटेल्स और दस्तावेजों को अपडेट करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. बता दे कि पहले यह सेवा 14 जून तक ही उपलब्ध थी परंतु बाद में इसकी अंतिम तिथि को बढ़ाकर 14 सितंबर कर दिया गया. देश में सभी निवासियों के लिए आधार नामांकन बिल्कुल फ्री है.
आधार नंबर सभी लोगों के लिए यूनिक होता है, यह नंबर लाइफटाइम वैलिड रहता है. आधार नंबर निवासियों को उचित समय पर बैंकिंग, मोबाइल फोन कनेक्शन और अन्य सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं का फायदा उठाने में भी काम आता है.
इन लोगों को जरूर करवाना है अपना आधार अपडेट
UIDAI की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, जिन भी यूजर्स ने 10 साल से अपना आधार आधार अपडेट नहीं करवाया है उन्हें जल्द से जल्द इसे अपडेट करवा लेना चाहिए. यदि कोई यूजर इसे अपडेट नहीं करवाता, तो भविष्य में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. यह फ्री सर्विस माय आधार पोर्टल पर मौजूद है. अगर फिजिकल तौर पर आधार केदो में जाकर अपडेट करवाया जाए, तो आधार केदो पर लोगों को जरूरी शुल्क का भुगतान भी करना होगा.
इस प्रकार करें अपने आधार कार्ड को अपडेट
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट myaadhaaruidai.gov.in पर जाना होगा.
- यदि आप एड्रेस को अपडेट करवाना चाहते हैं, तो आपको नेक्स्ट ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
- जैसे ही आप ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे, एक नया पेज ओपन हो जाएगा. वहां पर आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए कहा जाएगा.
- डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करना है और आपको अपना करंट एड्रेस डालना है.
- आधार यूजर को अपनी डिटेल वेरीफाई करवानी होगी, यदि आपकी डिटेल्स सही पाई जाती है तो अगले हाइपरलिंक पर क्लिक करें.
- अगले स्टेप में आप ड्रॉप डाउन लिस्ट से पहचान का प्रमाण और पते के दस्तावेजों के प्रमाण को सेलेक्ट करें.
- अब आपको एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी. साथ ही, सबमिट के ऑप्शन को क्लिक करना है.
- लास्ट में आपका आधार अपडेट अनुरोध को स्वीकार कर लिया जाएगा और 14 दिनों के अंदर इसको अपडेट भी कर दिया जाएगा.