सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड कंपनी के निवेशकों की बल्ले- बल्ले, जल्द जारी होंगे बोनस शेयर

बिजनेस डेस्क | आज के मौजूदा समय में हर व्यक्ति कमाई के साथ- साथ सेविंग भी करना चाहता है. सेविंग के वैसे तो कई सारे तरीके मौजूद है परंतु कुछ लोग शेयर बाजार में भी पैसा लगाना पसंद करते हैं. यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको हमेशा ऐसी कंपनी की तलाश होती है जो आपको ज्यादा से ज्यादा रिटर्न दे सके. आज की हमारी इस खबर में हम आपको एक ऐसी ही कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसने पिछले कुछ समय से अपने निवेशकों को काफी शानदार रिटर्न दिया है.

Share Market 1

पिछले कुछ समय से दे रही शानदार रिटर्न

हम सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड कंपनी (Sarveshwar Foods Limited Company) के बात कर रहे हैं. इस कंपनी ने पिछले कुछ सालों में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. इस कंपनी की गिनती भी उन चुनिंदा कंपनियों में होती है जिसने कोरोना के बाद निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है.

अप्रैल 2020 में जहां इस कंपनी के शेयर अपने निचले स्तर पर अर्थात् 8.45 रूपये पर व्यापार कर रहे थे. अब कुछ ही सालों में कंपनी के शेयर की कीमतों में काफी वृद्धि दर्ज की गई है, कीमतें 132 रूपये कों पार कर गई है. 3 सालों के अंदर ही इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 1400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

बोनस शेयर देने की की गई घोषणा

इस कंपनी के निवेशकों के लिए अब एक और बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर वह काफी खुश होने वाले हैं. स्मॉल कैप स्टॉक ने अब निवेशको के लिए बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट जारी करने की भी घोषणा की है. स्मॉल कैप कंपनी के निदेशक मंडल ने 2:1अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा की है जबकि स्टॉक का रेशो 1:10 में विभाजित किया गया है.

पिछले 1 महीने की परफॉर्मेंस की बात की जाए, तो कंपनी के शेयर की कीमतों में तकरीबन 7 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं, पिछले 6 महीना में शेयर की कीमत 84 रूपये से बढ़कर 132 रुपए को पार कर चुकी है. इस दौरान तकरीबन 56 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit