हिसार | हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में आसपास के राज्यों में स्थित प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के लिए लगातार स्पेशल बस सेवा उपलब्ध कराई जा रही है ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न झेलनी पड़े. वहीं, प्रदेश में भी बंद पड़े कई रूटों पर बस सेवा का संचालन फिर से शुरू किया जा रहा है.
मेहंदीपुर बालाजी के लिए सीधी बस सेवा
इसी कड़ी में हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा हिसार से मेहंदीपुर बालाजी के लिए सीधी बस सेवा (Hisar to Mehandipur Balaji Bus) का संचालन किया गया है. निकाय मंत्री कमल गुप्ता, रोड़वेज महाप्रबंधक राहुल मित्तल समेत विभाग के कई अन्य अधिकारियों ने शनिवार सुबह बस स्टैंड से हिसार मेहंदीपुर बालाजी की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
ये रहेगा टाइम- टेबल
रोडवेज महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने बताया कि यह बस प्रतिदिन सुबह 8 बजे हिसार से हांसी, भिवानी, नारनौल, अलवर, बांदीकुई होते हुए शाम साढ़े 5 बजे मेहंदीपुर बालाजी पहुंचेगी और इसी तरह वापसी में अगले दिन सुबह 8:00 बजे हिसार के लिए रवाना होगी. हिसार से मेहंदीपुर 375 किलोमीटर मार्ग पर बस का किराया प्रति यात्री 400 रुपए रहेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!