ज्योतिष | हर ग्रह एक निश्चित समय अंतराल के बाद राशि परिवर्तन करता है जिसका प्रभाव सभी 12 राशि के जातक को पर दिखाई देता है. साहस और शौर्य के दाता मंगल ग्रह अक्टूबर महीने की शुरुआत में ही तुला राशि में गोचर करने जा रहे हैं. मंगल के इस गोचर का प्रभाव वैसे तो सभी राशि के जातकों पर दिखाई देने वाला है परंतु तीन राशिया ऐसी होने वाली है जिन्हें मंगल का विशेष आशीर्वाद मिलने वाला है. इन राशि के जातकों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है. आज हम आपको इन राशियों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.
इन राशि के जातकों पर मेहरबान होंगे मंगल
मेष राशि: मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा साबित होगा. मंगल ग्रह इस राशि के जातक के सप्तम भाव में भ्रमण करने जा रहे हैं जिस वजह से शादीशुदा लोगों के जीवन में मिठास बढ़ेगी. मंगल ग्रह आपकी राशि से नवम और लग्न भाव के स्वामी है इसीलिए मौजूदा समय में आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. साथ ही, आपके धर्म-कर्म के कामों में भी रुचि बढ़ेगी, नौकरी पेशा करने वाले लोगों को बड़ी कामयाबी हासिल हो सकती है. पिछले काफी समय से जो लोग काम करने का विचार कर रहे थे, अब उनके वह काम पूरे हो जाएंगे.
वृश्चिक राशि: मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन इस राशि के जातकों के लिए काफी फलदाई साबित होगा. मंगल ग्रह इस राशि के स्वामी है, इनका गोचर भी इनकम भाव में हो रहा है. आपकी आय में वृद्धि हो सकती है. साथ ही, आय के नए- नए स्रोत बन सकते हैं, आपकी आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी होने वाली है. यदि आपने कहीं पुराना निवेश किया हुआ है तो उससे भी आपको लाभ मिलने वाला है. व्यापारियों के लिए भी समय काफी अच्छा रहने वाला है.
कन्या राशि: मंगल ग्रह का गोचर इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है. धन प्राप्ति के योग बनते हुए दिखाई देंगे, व्यापारियों से भी रुका हुआ धन मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से काफी बढ़िया रहने वाली है, करियर के लिहाज से भी समय आपके अनुकूल रहेगा. वहीं, मंगल आपकी राशि के चतुर और अष्टम भाव के स्वामी है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!