चंडीगढ़ | चंडीगढ़ में महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपा दुबे पर उनके आवास के बाहर रविवार देर रात 12:45 बजे ताबड़तोड़ 5 गोलियां बरसा कर बदमाशों ने उन्हें मारने की कोशिश की. इस जानलेवा हमले से दीपा दुबे बाल बाल बची. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए.
आसपास के इलाकों में बना दहशत का माहौल
इस गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली, सूचना पाते ही पुलिस वारदात स्थल पर पहुंच गई. फॉरेंसिक टीम को घर के पास से कारतूस के दो खोल बरामद हुए है. बता दें कि सेक्टर 15/d स्थित मकान नंबर 3353 में दीपा दुबे अपने परिवार के साथ रहती है. रविवार को उनके घर कुछ रिश्तेदार आए हुए थे. जब रात को करीब 12:45 बजे रिश्तेदार घर से जाने लगे, तो वह उन्हें छोड़ने के लिए घर से बाहर आई.
इसी दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके साथ ही बदमाशों ने घर पर पत्थर भी फेंके. उनके रिश्तेदारों ने किसी तरह उन्हें छुप-छुप आकर, उनके घर के अंदर सुरक्षित पहुंचाया. उन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं आई,वारदात के बाद वह काफी डरी हुई है. पड़ोसियों को फायरिंग की आवाज सुनाई दी, सभी इकट्ठा हो गए जिसके कारण बदमाश मौके से फरार हो गए. इसके बाद ही मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को भी दे दी गई.
पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है सीसीटीवी फुटेज
मोबाइल फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया, साथ ही वीडियोग्राफी कर सबूत इकट्ठा किए. दौरान फॉरेंसिक टीम को घर के पास से कारतूस के दो खोल मिले. देर रात तक पुलिस टीम द्वारा इसकी जांच की गई. बदमाशों की पहचान करने के लिए पुलिस वारदात स्थल और आसपास की जगहों का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने देर रात कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया. जिसे अभी पूछताछ की जा रही है.
वहीं दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. दीपा दुबे के बेटे साहिल दुबे ने बताया कि वह घर में थे, तभी अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी. उन्हें लगा कि कहीं शॉर्ट सर्किट हुआ है व अचानक घर से बाहर निकले. उसके बाद उन्हें पता चला कि बदमाशों ने उनकी मां पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. उन्होंने शक जताया कि रंजिश के चलते उनकी मां पर हमला करने की कोशिश की गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!