हरियाणा के रेवाड़ी में AIIMS के शिलान्यास की तैयारियां शुरू, PM मोदी इस तारीख को आएंगे हरियाणा

रेवाड़ी | हरियाणा में स्वास्थ्य सुविधाओं का ढांचा मजबूत करने की दिशा में बहुत जल्द एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने जा रहा है. बता दें कि रेवाड़ी जिले के गांव माजरा- भालखी में बनने वाले देश के 22वें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान (AIIMS) के शिलान्यास समारोह की तैयारियां शुरू हो गई है. जिला उपायुक्त राहुल हुड्डा ने सोमवार को इस संबंध में तैयारियों को लेकर अधिकारियों की एक अहम बैठक बुलाई थी.

rewari AIIMS NEWS

23 सितंबर को प्रस्तावित है कार्यक्रम

डीसी राहुल हुड्डा ने बैठक के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 23 सितंबर को स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम के शहीदी दिवस पर माजरा- भालखी में AIIMS का शिलान्यास प्रस्तावित है. इस दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में अभी से प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्था दुरुस्त रखने का काम शुरू किया जाए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अभी से कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी जाए. इससे संबंधित सभी अधिकारी साइट विजिट करते हुए प्लान बनाकर तैयारियां शुरू कर समय से पहले सभी आवश्यक प्रबंध कराना सुनिश्चित करें. बैठक में एसपी दीपक सहारण व एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल भी उनके साथ मौजूद रहे.

सभी इंतजाम सुनिश्चित करें: राहुल हुड्डा

उपायुक्त राहुल हुड्डा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आपस में तालमेल बनाकर व्यवस्था बनाने का काम करें ताकि बाद में किसी तरह की दुविधा न हो. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के लिए गर्व व गौरव की बात है कि हमें AIIMS के शिलान्यास में सहभागी बनने का अवसर मिल रहा है. ऐसे में हमने अच्छे से अच्छा कार्य करना है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

एसपी दीपक सहारण ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित शिलान्यास कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के साथ- साथ सड़कों की मरम्मत, ड्रेनेज सिस्टम की साफ- सफाई, पेयजल, हैलीपेड का निर्माण, हैलीपेड से सभा स्थल तक जाने वाले रास्ते की मरम्मत और साफ- सफाई सहित अन्य सभी प्रकार के सभी जरूरी इंतजाम समय रहते पूरा कराना सुनिश्चित करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit