हरियाणा में JBT शिक्षकों के लिए खुशखबरी, इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर के लिए फिर खुला पोर्टल; यहां देखें पूरी डिटेल

चंडीगढ़ | हरियाणा में लंबे समय से ट्रांसफर की बाट जोह रहे JBT शिक्षकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. मौलिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक शिक्षकों और मुख्य शिक्षकों के इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर की प्रक्रिया स्थगित करने के बाद फिर से डाटा दुरस्त करने का काम शुरू कर दिया है. ऐसे में साल 2004, 2008, 2011 और 2017 बैच के इन जेबीटी शिक्षकों को ट्रांसफर के लिए 5- 6 सितंबर को पोर्टल पर जिलों के ऑप्शन भरने होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

TEACHER

मौलिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, साल 2004, 2008 और 2011 बैच के जो शिक्षक इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर और काडर बदलना चाहते हैं, उन्हें सूचना प्रबंधन प्रणाली (एमआइएस) पोर्टल पर अपना वर्तमान जिला छोड़कर मेवात सहित 21 जिलों के ऑप्शन भरने होंगे।

2017 बैच काडर

इसी तरह, 2017 बैच के शेष हरियाणा काडर के शिक्षकों को स्थाई जिले के आवंटन के लिए मेवात को छोड़कर 21 जिलों के ऑप्शन अनिवार्य रूप से भरने होंगे. वहीं, इन शिक्षकों को ऑप्शन नहीं भरने पर विभागीय कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है। मौलिक शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट कर दिया है कि अभी केवल डाटा एकत्रित किया जा रहा है। यह फाइनल ट्रांसफर नहीं होंगे।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit