चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप सी और डी की सभी सरकारी भर्तियां सीईटी के माध्यम से की जाएगी. पिछले साल नवंबर में ग्रुप सी के लिए सीईटी का आयोजन किया गया था और ग्रुप डी का सीईटी होना शेष है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप डी के लिए एक बार पोर्टल को फिर से खोला गया था ताकि जो युवा पहले आवेदन नहीं कर पाए थे वह फिर से आवेदन कर पाए. फिलहाल ग्रुप डी के पदों के लिए लगभग 11 लाख उम्मीदवार लाइन में है.
परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर
सभी अभ्यर्थी परीक्षा होने का इंतजार कर रहे हैं. इस भर्ती के जरिए ग्रुप डी के लगभग 13,000 पदों को भर जाना है. ऐसे में परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जी हां, आपको बता दें कि लंबे समय से अटकी ग्रुप डी परीक्षा की तारीख फाइनल की जा चुकी है. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप डी भर्ती एग्जाम की तारीख घोषित कर दी है.
21 और 22 अक्टूबर को होगी परीक्षा
आपको बता दें कि 21 और 22 अक्टूबर को आयोग परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है. परीक्षा एजेंसी NTA और आयोग के सचिव महेंद्रपाल के साथ हुई मीटिंग में इस पर निर्णय लिया गया है. किन- किन जिलों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, इस पर अभी फैसला नहीं हो पाया है. हरियाणा के किन- किन जिलों में परीक्षा आयोजित की जाएगी इसके बारे में 10 सितंबर को फैसला लिया जाएगा. आपको बता दें कि ग्रुप डी के CET के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!