हिसार | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल जनसंवाद कार्यक्रम के तहत आज हिसार दौरें पर पहुंचे हुए हैं. इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह हांसी हल्के के गांव थूराना से हुई और अब मुख्यमंत्री ढाणा कलां गांव में जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे हैं. इस दौरान वो ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहें हैं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश भी दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि गाँव की स्वीकृत पोस्ट के लिए 2011 की जनसंख्या आधार नहीं होगी. इसके लिए परिवार पहचान पत्र में 31 दिसम्बर तक की जनसंख्या मान्य होगी. वहीं, गांव ढाणा कलां के लिए उन्होंने सामुदायिक भवन, लाइब्रेरी की मंजूरी प्रदान की. सीएम ने कहा कि धानक समाज के लिए धर्मशाला बनाई जाएगी. 4 एकड़ जमीन पर गौशाला बनाने के लिए 21लाख रूपये मुख्यमंत्री ने अपने निजी कोष से दिए.
हमारा एकमात्र लक्ष्य है, हरियाणा व प्रत्येक हरियाणवी का विकास!
मेरे परिवार (हरियाणा) का कोई भी व्यक्ति सरकारी सुविधाओं से वंचित न रहे इसके लिए हम समय-समय पर जनता के बीच जाकर उनसे सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं।
आज हांसी के गांव ढाणा कलां में #जनसंवाद कर लोगों से सरकारी योजनाओं… pic.twitter.com/UgP8lrTyd8
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 6, 2023
ढाणा खुर्द के प्राथमिक स्कूल को माडर्न संस्कृति स्कूल बनाने की मांग पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इसकी फिजिब्लिटी देखी जाएगी. कार्यक्रम के दौरान फैमिली आईडी में छोटी बच्ची का जन्मदिन मिलने पर सीएम ने बच्ची को बुलाकर उसे बधाई देकर मिठाई और किताब भेंट कीं.
DSO को किया सस्पेंड
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक्शन मोड में दिखाई दिए. स्टेडियम में खेलों के सामान के बारे में उन्होंने डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर (DSO) वीरेंद्र से सवाल पूछा तो वह कार्यक्रम से गैरहाजिर मिले. इसके बाद, मुख्यमंत्री ने उन्हें सस्पेंड करने के आदेश दे दिए.
आज सुबह सीएम खट्टर ने थुराना में भी जनसंवाद कार्यक्रम किया था जिसमे काफी घोषणाए की थी. जानकारी के लिए क्लिक करे
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!