चंडीगढ़ | हरियाणा के युवाओं को अब सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए भारी भरकम पैसा खर्च नहीं करना होगा. हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य बनने जा रहा है जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को अपने खर्चे से तैयारी करवाएगा. अभी वर्तमान में हरियाणा राज्य की केंद्र सरकार की नौकरियों में हिस्सेदारी मात्र 2 प्रतिशत है जिसे 7 से 8 प्रतिशत तक करने का उद्देश्य है. इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए हरियाणा सरकार ने यह योजना लांच की है. इसके लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विशेष परियोजना तैयार की है.
इसके तहत उम्मीदवार रेलवे, बैंकिंग, एसएससी, जैसी नौकरियों के साथ ग्रुप ए और बी की भी तैयारी कर पाएंगे. इसके लिए हरियाणा सरकार ने एम थ्री एम फाउंडेशन और ग्रेडअप के साथ एक एमओयू साइन किया है. मंगलवार को किये इस समझौते के अवसर पर श्रम और रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक, चीफ सेक्रेटरी टीसी गुप्ता, और ग्रेडअप व एम थ्री एम फाउंडेशन के प्रतिनिधि मौजूद थे.
कितने छात्रों का होगा चयन?
योजना के प्रथम चरण में 50000 मेधावी युवाओं को ग्रुप सी और डी की तैयारी करवाई जाएगी. जिसमे ग्रामीण छात्रों का अनुपात 70 और शहरी छात्रों का अनुपात 30 प्रतिशत रहेगा. ये 50000 छात्र वें होंगे जो हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा ली गई परीक्षा में नजदीकी अंतराल से अंतिम सूची में स्थान बनाने से रह गए थे. प्रति सप्ताह और प्रति माह इन छात्रों के प्रदर्शन को रोजगार विभाग को उपलब्ध करवाया जाएगा. इनमें से टॉप 1000 छात्रों को उच्च स्तरीय ग्रुप ए और बी की तैयारी करवाई जाएगी.
कैसे होगी तैयारी?
इस योजना में छात्रों के पंजीकरण के लिए रोजगार विभाग को एक वेब पोर्टल उपलब्ध कराया जाएगा. जिसमें छात्रों को विगत वर्षों के प्रश्न पत्र, मॉक टेस्ट, प्रश्रोत्तरी, क्विज , वीडियो इत्यादि उपलब्ध होंगे. कोई भी अभ्यर्थी किन्ही 3 पाठ्यक्रमों को चुन सकता है यथा बैंकिंग, डिफेंस, एसएससी इत्यादि. अभ्यर्थी इसमें अपनी प्रोग्रेस को डैशबोर्ड पर देख सकेंगे और दूसरों से अपनी तुलना कर सकेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!