ISRO की बड़ी कामयाबी, आदित्य एल1 ने अंतरिक्ष से पृथ्वी और चंद्रमा की भेजी तस्वीरें

नई दिल्ली | भारत ने अंतरिक्ष में एक और उपलब्धि हासिल की है. सूर्य मिशन के तहत लगातार सूर्य की ओर बढ़ रहे भारत के आदित्य एल1 ने अंतरिक्ष से पृथ्वी और चंद्रमा की तस्वीरें ली हैं. ISRO ने आदित्य एल1 को लेकर बड़ा अपडेट देते हुए कहा कि आदित्य एल1 ने अंतरिक्ष में अपनी पहली सेल्फी ली है. इसरो ने आदित्य एल1 के करतब को एक वीडियो के जरिए दिखाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस उपलब्धि के बाद सोशल मीडिया पर लोग इसरो को बधाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

Aditya L1 Solar Mission ISRO

आदित्य L1 का ये होगा मुख्य कार्य

आदित्य एल1 का कार्य सूर्य के ऊपरी वायुमंडल की गतिशीलता यानी क्रोमोस्फीयर और कोरोना, क्रोमोस्फीयर और कोरोनल हीटिंग, आंशिक रूप से आयनित प्लाज्मा की भौतिकी, कोरोनल मास इजेक्शन की शुरुआत और सौर फ्लेयर्स का अध्ययन करना होगा. सूर्य द्वारा निर्मित लैग्रेंज पॉइंट 1 आसपास के अंतरिक्ष के मौसम का भी अध्ययन करेगा. लैग्रेंज बिंदु एल1 की ओर स्थानांतरण कक्षा में प्रवेश करने से पहले आदित्य एल1 को दो और कक्षीय प्रक्रियाओं से गुजरना होगा. उपग्रह के लगभग 127 दिनों के बाद एल1 बिंदु पर वांछित कक्षा में पहुंचने की संभावना है.

3 सितंबर को किया गया था लांच

आदित्य L1 पहली भारतीय अंतरिक्ष- आधारित वेधशाला है, जो पृथ्वी से लगभग 1.5 मिलियन किलोमीटर दूर प्रथम सूर्य- पृथ्वी लैग्रेंजियन बिंदु (L- 1) पर रहकर सूर्य के बाहरी वातावरण का अध्ययन कर रही है. इसरो के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV- C57) ने 2 सितंबर को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC) के दूसरे लॉन्च पैड से ‘आदित्य L1’ को सफलतापूर्वक लॉन्च किया. 3 सितंबर को किया गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit