नई दिल्ली | UPI यूजर्स के लिए अच्छी खबर है क्योंकि अब इसके जरिए कैश भी निकाला जा सकेगा. यूपीआई एटीएम को मुंबई में चल रहे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में प्रदर्शित किया गया है. इससे पहले जापानी कंपनी हिताची ने भी ऐसा ही एटीएम लॉन्च किया था. इस एटीएम का उपयोग करने के लिए किसी कार्ड की आवश्यकता नहीं है. सिर्फ QR कोड को स्कैन करके पैसे निकाले जा सकते हैं. इस एटीएम को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा विकसित किया गया है.
हिटाची ने भी किया यूपीआई एटीएम लॉन्च
जापानी कंपनी हिताची का एटीएम देश का पहला व्हाइट लेबल UPI एटीएम (WLA) है. हिताची के देश भर में 3,000 से अधिक स्थानों पर एटीएम हैं. एटीएम मशीनें जिनका स्वामित्व, रखरखाव और संचालन गैर-बैंकिंग सेवा प्रदाता के पास होता है, उन्हें डब्ल्यूएलए कहा जाता है.
आरबीआई ने मई 2022 में किया था नया नियम जारी
पिछले साल 19 मई को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक सर्कुलर जारी कर UPI के जरिए कैश निकासी की सुविधा उपलब्ध कराने की जानकारी दी थी. सर्कुलर में आरबीआई ने कहा था कि सभी बैंक, एटीएम नेटवर्क और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर्स (डब्ल्यूएलएओ) को अपने एटीएम पर ‘इंटर- ऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल’ की सुविधा देनी चाहिए.
अगस्त में UPI ट्रांजेक्शन 1 हजार करोड़ के पार
अगस्त 2023 में UPI लेनदेन की संख्या बढ़कर 1,024 करोड़ हो गई जबकि अगस्त में कुल लेनदेन का मूल्य यानी लेनदेन राशि 15.18 लाख करोड़ रुपये से अधिक रही है. अगस्त 2022 में UPI के जरिए कुल 658 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए. इस साल जुलाई में यूपीआई के जरिए कुल 996 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ.
यहां हम इस एटीएम से जुड़े कुछ सवालों के जवाब दे रहे हैं:
यूपीआई एटीएम से पैसे कैसे निकालें?
एटीएम मशीन पर UPI कार्डलेस कैश चुनें. 100, 500, 1000, 2000, 5000 जैसी राशि चुनें. एटीएम पर क्यूआर कोड प्रदर्शित किया जाएगा. UPI ऐप से स्कैन करें. यूपीआई पिन दर्ज करें. अब कैश निकलेगा. फिनटेक इंफ्लुएंसर रवि सुतांजनी ने इस एटीएम का वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है. फिनटेक इंफ्लुएंसर रवि सुतांजनी ने इस एटीएम का वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है.
क्या इस एटीएम पर सभी यूपीआई ऐप काम करते हैं?
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने यूपीआई विकसित किया है. इसलिए जो भी ऐप UPI सेवा प्रदान करते हैं, उनका उपयोग UPI एटीएम से पैसे निकालने के लिए किया जा सकता है.
यूपीआई एटीएम सेवा अब कहां उपलब्ध है?
फिलहाल, यूपीआई एटीएम को मुंबई में चल रहे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में प्रदर्शित किया गया है. धीरे- धीरे ये मशीनें देशभर में लगाई जाएंगी. हालांकि ऐसा कब तक होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
क्या अब भी बिना कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं?
कार्डलेस नकद निकासी मोबाइल और ओटीपी पर आधारित होती है जबकि यूपीआई- एटीएम पर आपको सिर्फ क्यूआर कोड स्कैन करना होता है. फिर पिन डालना होगा और कैश निकल आएगा.
जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है उन्हें क्या करना चाहिए?
QR कोड को बिना स्मार्टफोन के स्कैन नहीं किया जा सकता. इसलिए जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है वो इस एटीएम का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. वे डेबिट कार्ड के जरिए पैसे निकाल सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!