दुष्यंत चौटाला को लेकर की गई भविष्यवाणी में सत्ता पर मंडराया ख़तरा, जानें पूरी ख़बर

रोहतक | हरियाणा के जिला रोहतक से जुड़े स्वामी आर्यवेश आर्यसमाज के प्रखर वक्ता और सन्यासी हैं. ऐसे में वह किसान आंदोलन को लेकर न सिर्फ अपनी ओर से पूरी तरह समर्थन दे चुके हैं अपितु हरियाणा के राज नेताओं पर भी तीखे प्रहार कर रहे हैं. जिसमें दुष्यंत चौटाला का नाम भी शामिल है. हाल ही में उन्होंने हरियाणा की राजनीति को लेकर काफ़ी अलग अलग तरफ़ की भविष्यवाणी भी की हैं. यहां पर हम आपको विशेष रूप से बता दें कि अगर उनकी भविष्यणवी सच हो जाती है तो फ़िर दुष्यंत चौटाला जो फ़िलहाल हरियाणा के उप मुख्यमंत्री हैं वो काफी ज्यादा बड़ी परेशानी में आसकते है यानी अगर सरल शब्दों में कहा जाए तो उन्हे बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में स्वामी आर्यवेश ने किसान आंदोलन के तमाम मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

Dushyant Choutala

आइए, एक नजर डालते हैं, उनकी बातचीत पर विस्तार पूर्वक..

किसानो ने समझा कौन है उनके साथ

सबसे पहले जब उनसे सवाल किया गया कि किसान आंदोलन का हरियाणा की राजनीति पर क्या असर पड़ रहा है भविष्य में क्या पड़ सकता है? तो इस सवाल पर स्वामी आर्यवेश ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस किसान आंदोलन में किसान समझ गए हैं कि कौन सा नेता सच्चे मन से उनके साथ है. अब ऐसी स्थिति में जो नेता किसानों का साथ नहीं दे रहा है, किसानों ने उसका पुरी तरह से सामाजिक बहिष्कार करना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

दुष्यंत चौटाला को सरकार से हटकर होना चाहिए था खड़ा 

वहीं, इस मामले में चौधरी देवी लाल जैसे योद्धा का नाम लेकर राजनीति में अपने पैर पसार रहे दुष्यंत चौटाला आज फेल हो गए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि, किसानाें के समर्थन में वह अभी तक कुर्सी का त्याग नहीं कर पाए है. यदि पिपली कांड के बाद से ही दुष्यंत चौटाला सरकार से दूर जा कर खड़े हो जाते तो आज वह हरियाणा के एक बड़े व दिग्गज नेता माने जाते. वहीं, किसानों का समर्थन करने का केवल यही केवल एक समय था जिसमें दुष्यंत चौटाला पुरी तरह से फेल होते नज़र आए हैं. अब तो शायद ही भविष्य में लोग दुष्यंत चौटाला को माफ कर सकते हैं और उन्हें दोबारा सत्ता में वापसी करने का मौक़ा दे सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit