हिसार | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज हिसार के नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के तीन गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगें. आज उनके हिसार दौरे का ये आखिरी दिन है. इससे पहले 2 दिन सीएम ने हांसी और बरवाला विधानसभा के कुल 6 गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम किया है. इस दौरान उन्होंने आमजन से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनके समाधान करने के निर्देश दिए. वहीं, ग्रामीणों की प्रमुख मांगों पर भी अपनी सहमति प्रदान की है.
आज नारनौंद विधानसभा क्षेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम
आज सुबह सीएम मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत गांव गुराणा से हुई है. इस मौके पर उनके साथ हिसार लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद बृजेन्द्र सिंह, नारनौंद से पूर्व विधायक कैप्टन अभिमन्यु और वर्तमान जजपा विधायक रामकुमार गौतम भी मौजूद है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में गांव से 55 युवाओं को बिना पर्ची- खर्ची के नौकरी मिली है. हम युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां दे रहे हैं. ऐसे में दलालों के बहकावे में न आकर उन्हें पैसे नहीं देने है.
हमारी कार्य पद्धति व विकास कार्यों के प्रति स्पष्ट सोच सीधे-सीधे जनता से जुड़ी है।
आज हिसार के गांव गुराना में जनमानस के साथ सकारात्मक संवाद कर दिन की शुरुआत की।
इस अवसर पर दिव्यांगजन को सहायक उपकरण वितरित किए तथा ग्रामोत्थान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं स्वयं सहायता… pic.twitter.com/TMmZiCry4W
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 8, 2023
गुराना के लिए बड़ी घोषणाएं
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की मांग पर गांव गुराना की तहसील हांसी से बदलकर बरवाला करने की घोषणा की. गांव गुराना के प्राथमिक और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भूमि लेवल सुधार और स्कूलों में नये कमरे और हॉल का निर्माण करने के निर्देश दिए. इसके अलावा, श्मशान घाट की चारदीवारी, शेड और पक्के रास्ते का निर्माण किया जाएगा.
औद्योगिक क्षेत्र विकसित होगा
सीएम मनोहर लाल ने जनसंवाद कार्यक्रम में एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि गांव खानपुर में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा. इसके अलावा, गांव डाटा में सामुदायिक केंद्र तथा मसूदपुर में परचेज़ सेंटर बनाने के निर्देश दिए. वहीं, सिसाय गांव की पेयजल आपूर्ति को भाखड़ा से जोड़ने की घोषणा की.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!