हरियाणा सरकार ने युवाओं के लिए शुरू की हाईटेक डेयरी स्कीम, मिलेगी सब्सिडी; पढ़े सरकार की ख़ास योजना

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार युवाओं को डेयरी फार्मिंग के लिए प्रेरित करने की दिशा में बड़ा कदम उठा रही है. पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. चंदर भान सोनी ने बताया कि सरकार द्वारा हाईटेक और मिनी डेयरी स्थापित करने के लिए स्कीम चलाई गई है. पशुपालक और युवा इन स्कीमों का लाभ उठाकर आय अर्जित कर सकते है.

Rupees Money

युवाओं के लिए हाईटेक डेयरी स्कीम

प्रदेश सरकार को- ऑपरेटिव सिस्टम के विशाल नेटवर्क से युवाओं एवं महिलाओं को जोड़कर आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार करने की दिशा में हरसंभव प्रयास कर रही है. इस दिशा में सरकार ने दूध उत्पादक किसानों को और अधिक मजबूती प्रदान करने और स्वावलंबी बनाने की दिशा में कई कदम उठाए है. इसी कड़ी में छोटे किसानों और ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए खुद का रोजगार स्थापित करने की दिशा में हाईटेक और मिनी डेयरी स्कीम चलाई है.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

डेयरी स्थापित करने पर मिलेगी सब्सिडी

पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ चंद्रभान ने बताया कि इस स्कीम के तहत 10 दुधारू पशुओं तक की मिनी डेयरी खोलने पर पशु लागत पर 25 प्रतिशत सब्सिडी और 20 से अधिक दुधारू पशुओं की हाईटेक डेयरी स्थापित करने के लिए ब्याज में छूट दी जाती है.

उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने की स्कीम के तहत 3 दुधारू पशुओं की डेयरी खोलने पर 50% सब्सिडी और 20 से अधिक दुधारू पशु की हाईटेक डेयरी खोलने पर ब्याज में छूट दी जाती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, आने वाले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड

डॉ चंद्रभान सोनी ने बताया कि इस योजना के तहत अब तक प्रदेश में 13,244 डेयरियां स्थापित की गई है. पशुपालन के लिए पूंजी की आवश्यकता पूरी हो सके, इसके लिए पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है. जिसके तहत, बैंकों द्वारा 1,54,000 पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं.

प्रोग्रेसिव फार्मर संदीप गोयल ने बताया कि पिछले चार सालों से वह डेयरी फार्मिंग कर रहे है. डेयरी में एचएफ ,साहिवाल और गिर नस्ल की करीब 100 गाय है. उन्होंने बताया कि गाय के ताजा दूध से आइसक्रीम बनाते है. उन्होंने वेंडी आइसक्रीम के नाम से ट्रेडमार्क रजिस्टर्ड करा लिया है. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश व राजस्थान में गाय के दूध की आइसक्रीम सप्लाई करने का काम करते है.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा डेयरी फार्मिंग करने के लिए भरपूर सहयोग दिया जा रहा है. पशुपालन विभाग के चिकित्सक डेयरी में आकर पशुओं के स्वास्थ्य की जांच करते है और वैक्सीनेशन का कार्य करते है. डेयरी फार्मिंग करने से उनको काफी लाभ हो रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit