शेयर मार्केट में हर तरफ हो रही इस कंपनी के आईपीओ की चर्चे, निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न

बिजनेस डेस्क | Bondada Engineering का आईपीओ पिछले महीने यानि की अगस्त में ही आया था. Bondada इंजीनियरिंग शेयर की कीमत 30 अगस्त 2023 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर 142.50 रूपये के आसपास लिस्टेड हुई थी. बता दें कि SME स्टॉक का जलवा यहीं खत्म नहीं हुआ. इसने अपने लाभ को और भी बढ़ाया और लिस्टिंग की तारीख आते- आते शेयर की कीमत 150 रूपये के करीब तक पहुंच गई. 7 सितंबर तक इस कंपनी के शेयर की कीमत एक नए लेवल पर पहुंच गई और इनमें जबरदस्त इजाफा देखने को मिला.

Share Market 2

हर इन्वेस्टर कह रहा आईपीओ हो तो ऐसा

एक शेयर की कीमत 185 रुपए के आसपास पहुंच गई. इसी के साथ ही यह आईपीओ 2023 में मल्टीबैगर एसएमई आईपीओ की सूची में भी शामिल हो गया. बता दे कि कंपनी की तरफ से आईपीओ अगस्त महीने में 75 रुपए की निश्चित कीमत पर लॉन्च किया गया था. यह आईपीओ 18 अगस्त 2023 से 22 अगस्त 2023 तक के लिए ही ओपन किया गया था, शेयर आंबटन को अंतिम रूप 25 अगस्त 2023 को दिया गया. वहीं, रिफंड की प्रक्रिया 28 अगस्त 2023 को संपन्न हुई थी.

निवेशको को दिया बंपर रिटर्न

एक रिटेल निवेशक को बीएसई SME आईपीओ के लिए लॉट में आवेदन करने की भी अनुमति दी गई थी. जानकारी देते हुए बताया गया था कि एसएमई आईपीओ में के एक लॉट में कंपनी के 1,600 शेयर शामिल थे. इसका मतलब यह है कि इस नई लिस्टेड एसएमई स्टॉक में एक आवंटी का न्यूनतम निवेश 1.20 लाख रूपये के आस पास था. वहीं, लिस्टिंग के एक सप्ताह के भीतर ही एसएमई IPO में शेयर की कीमतें तकरीबन 185 रुपए के आसपास पहुंच गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit