हरियाणा रोडवेज विभाग में भरें जाएंगे खाली पद, हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत होगी भर्ती

चंडीगढ़ | हरियाणा रोडवेज विभाग के लिए एक खुशखबरी है. बता दें कि रोडवेज में स्टाफ की कमी जल्द ही पूरी होने जा रही है. जैसा कि आप सब जानते है ग्रुप सी और ग्रुप डी के अनेक पदों पर भर्ती होनी है. साथ ही, विभिन्न श्रेणियों के खाली पड़े पदों को भरने की तैयारी भी की जा रही है. परिवहन मुख्यालय की तरफ से इसके लिए सभी रोडवेज डिपुओं से स्टाफ का पूरा ब्योरा भेजनें की भी मांग की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

roadways

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत भरे जाएंगे पद

जैसे ही सभी अपने-अ पने डिपुओं की जानकारी भेजेंगे आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जिन पदों पर भर्ती की जाएगी उनमें सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, चीफ इंस्पेक्टर, स्टेशन सुपरवाइजर, सर्विस स्टेशन इंचार्ज, यार्ड मास्टर, फोरमैन, डीजल पंप क्लर्क, असिस्टेंट कैशियर, कैशियर आदि पद सम्मिलित है. आपको बता दें कि ज़ब तक पक्की भर्ती नहीं हो जाती तब तक इन रिक्त पदों पर हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कॉन्ट्रैक्ट आधार पर कर्मियों की भर्ती की जाएगी. यानी कि इन पदों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अंतर्गत भरा जाएगा.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

शुक्रवार शाम को दी पूरी जानकारी

परिवहन निदेशालय की तरफ से शुक्रवार शाम तक सभी महाप्रबंधकों, केंद्रीय कर्मशाला हिसार और अंतरराज्यीय बस अड्डा दिल्ली के उड़नदस्ता अधिकारी को निर्धारित फार्मेट में ऑफिस में कुल स्वीकृत पद, भरे गए पद, खाली पदों की जानकारी भेजनें की मांग की थी. सभी ने तय किये गए फॉर्मेट में सारी जानकारी भरकर परिवहन निदेशालय कों भेज दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit