चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने प्रदेशवासियों को सुखद तोहफा देते हुए आयुष्मान भारत- चिरायु हरियाणा योजना का विस्तार पोर्टल लॉन्च किया है. इस योजना के तहत, अब 1.80 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को भी 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ दिया जाएगा. इसके लिए ऐसे परिवारों को सालाना अंशदान देना होगा.
महंगी बीमारियों के इलाज के खर्च की टेंशन खत्म
इस योजना के विस्तार से राज्य के कई परिवारों को लाभ मिलेगा. हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के अंत्योदय परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई चिरायु हरियाणा योजना ऐसे परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है. इन परिवारों को अब महंगी बीमारियों के इलाज के खर्च के कारण आर्थिक बोझ नहीं उठाना पड़ेगा.
नोडल अधिकारी ने कही ये बात
झज्जर के आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज सैनी ने बताया कि अब ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये से कम है. ऐसे परिवार वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करके इस योजना का लाभ उठा सकेंगे. इस प्रकार जिले में आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा योजना के तहत लाभ लेने वाले परिवारों की संख्या में वृद्धि होगी.
उन्होंने बताया कि आयुष्मान- चिरायु हरियाणा योजना के तहत झज्जर जिले में 32 अस्पताल पैनल में शामिल हैं, जिनमें 9 सरकारी और 23 निजी अस्पताल शामिल हैं, जहां पात्र परिवार आयुष्मान योजना के तहत लाभ उठा सकेंगे. उन्होंने कहा कि ‘चिरायु- आयुष्मान भारत योजना’ हरियाणा के लोगों के जीवन को सुरक्षित और रोगमुक्त बनाने में मददगार साबित हो रही है.
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने आयुष्मान भारत- चिरायु हरियाणा योजना का विस्तार पोर्टल लॉन्च करके प्रदेशवासियों को सुखद तोहफा दिया है. इस योजना के तहत, अब 1.80 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को भी 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ दिया जाएगा. इसके लिए ऐसे परिवारों को सालाना अंशदान देना होगा.
ऐसे करें अप्लाई
- वेबसाइट www.chirayuayushmanharyana.in पर जाएं.
- वेब पोर्टल पर PPP ID/FAMILY ID भरें और OTP के लिए सबमिट करें.
- आवेदक को PPP ID / FAMILY ID से जुड़े मोबाइल नंबर (परिवार का मुखिया का नंबर) पर OTP प्राप्त होगा और OTP भरने के बाद आवेदक पात्रता परिणाम प्राप्त कर सकता है.
- यदि आवेदक पात्र है तो 1,500 रुपये की पंजीकरण राशि का भुगतान, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI आदि माध्यम से किया जा सकता है.
- सफल भुगतान पर रसीद प्रिंट कर सकते हैं.
- आवेदक पी.पी.पी. आई.डी. ट्रांजेक्शन संख्या दर्ज करके होम पेज के केंद्र में भुगतान स्थिति जांचें बटन पर क्लिक कर पंजीकरण स्थिति जान सकते हैं.