KBC में अमिताभ बच्चन के सामने होगी हरियाणा की बेटी इशिता, 12 सितंबर को होगा कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट

सिरसा | हरियाणा की एक और बेटी 12 सितंबर को प्रदेश का गौरव बढ़ाने जा रही है. जब वह इस दिन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) शो में बिग बी अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर होगी. 28 वर्षीय इशिता ने केबीसी में जाने का जो सपना देखा था उसे पूरा करने से अब वो ज्यादा दूर नहीं है. 12 सितंबर रात साढ़े नौ बजे सोनी टीवी पर केबीसी प्रोग्राम का लाइव टेलीकास्ट होगा. इस शो में हरियाणा की बेटी इशिता अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देने को बेकरार हो रही है. बता दें कि इशिता मूल रुप से डबवाली की रहने वाली है और उनकी शादी जींद निवासी विवेक गोयल से हुई है, जो कालका में तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सानिया सिंघानिया की सक्सेस स्टोरी, विपरीत हालातों से लड़कर पूरा किया IAS बनने का सपना

Ishita Sirsa KBC

इशिता की प्रारंभिक शिक्षा मंडी किलियांवाली के एक निजी स्कूल में हुई है. बारहवीं के बाद उसने गुरुनानक कालेज से बीकाम की डिग्री हासिल की है. कंपनी सेक्टर (CS) की डिग्री नई दिल्ली से प्राप्त की है. उनके पिता सुशील मित्तल वकील हैं जबकि मां अराधना एक निजी स्कूल में हिंदी और संस्कृत की लेक्चरर है.

पिता सुशील मित्तल ने बताया कि उनकी बेटी कौन बनेगा करोड़पति शो में पैसे कमाने के मकसद से नहीं बल्कि अपने सपने को पूरा करने के लिए जा रही है. वह अमिताभ साहब से मिलकर अपनी इंटेलीजंसी साबित करना चाहती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सानिया सिंघानिया की सक्सेस स्टोरी, विपरीत हालातों से लड़कर पूरा किया IAS बनने का सपना

कई महीनों से चल रही थी प्रकिया

पिता सुशील मित्तल ने बताया कि बेटी इशिता बचपन से ही पढ़ाई में होशियार रही है और प्रतियोगिताओं में भाग लेना उनका जुनून रहा है. उन्होंने बताया कि अप्रैल- मई में उसने KBC के लिए आवेदन किया था. उसके बाद, उसे कॉल आई जिसमें उससे तीन सवाल पूछे गए, जवाब दिया तो कुछ दिनों बाद फिर काल आई.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सानिया सिंघानिया की सक्सेस स्टोरी, विपरीत हालातों से लड़कर पूरा किया IAS बनने का सपना

उन्होंने बताया कि इस बार महज 30 सेकेंड में जवाब देने थे, उसकी बेटी ने खुद को साबित करते हुए इस चरण को पार किया. कई चरणों बाद एडिशन हुए. केबीसी की टीम डबवाली आई थी और यहां करीब आठ घंटे बिताकर शूटिंग की थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit